- कोरोना गाइडलाइन को लेकर आज आ सकता है नया निर्देश
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए राज्य में जारी पाबंदियां एक सप्ताह बढ़ने की आशंका है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 15 जनवरी को इस संबंध में गाइडलाइन जारी करने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 3 जनवरी को हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में 15 जनवरी तक कई पाबंदी लगाई गई थी.
- झारखंड में आज से ठंड बढ़ने की संभावना
झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है. तापमान में गिरावट होने की वजह से राज्य में ठंड बढ़ने की आशंका है.
- पीएम मोदी आज स्टार्टअप कारोबारियों से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज कृषि और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों के 150 से अधिक स्टार्टअप कारोबारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे.
- यूपी भाजपा आज जारी कर सकती है प्रत्याशियों की सूची
उत्तर प्रदेश बीजेपी ने पहले दो चरणों की 113 सीटों में से 94 पर प्रत्याशी तय कर लिया है. इसमें एक दर्जन विधायकों के टिकट काटे गए हैं. शेष 19 पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रत्याशी तय करेंगे. शनिवार को प्रत्याशियों की सूची जारी होने की संभावना है.
- आज से गोवा दौरे पर अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिन के गोवा दौरे पर रहेंगे. केजरीवाल 15 जनवरी यानी आज दोपहर गोवा पहुंचेंगे. यहां वे डोर टू डोर कैंपेन शुरू करेंगे.
- आज सेना दिवस
शनिवार को भारतीय सेना के सम्मान में देशभर में सेना दिवस मनाया जाएगा. इस साल भारत का 74वां सेना दिवस मनाया जा रहा है. नई दिल्ली के साथ साथ सभी सेना मुख्यालयों पर सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
- भारतीय सेना को आज मिलेगी नई वर्दी
सेना दिवस पर आज भारतीय सेना के लिए डिजिटल पैटर्न के साथ एक नई वर्दी का अनावरण होगा. दिल्ली के करियप्पा परेड मैदान में सेना दिवस परेड पर सेना के जवान नई वर्दी पहनेंगे. नई यूनिफॉर्म को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ने सेना के साथ मिलकर डिजाइन किया है.
- आज जारी होगा आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम
रेलवे भर्ती बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी करेगा. उससे पहले बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करेगा. अभ्यर्थी वेबसाइट rrbald.gov.in पर फाइनल आंसर की और रिजल्ट देख सकते हैं.