ETV Bharat / state

29 जून की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - hemant cabinet meeting

आज हेमंत कैबिनेट की बैठक. पुलिस कोआर्डिनेशन कमेटी की होगी महत्वपूर्ण बैठक. विधायक सरयू राय रांची में करेंगे प्रेस क्रॉन्फ्रेंस. असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर नियुक्ति मामले पर सुनवाई. आज से कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन शुरू. ऐसी तमाम खबरों के लिए पढ़िये न्यूज टूडे.

ETV Bharat
न्यूज टूडे
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 7:01 AM IST

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों के लिए पढ़िए न्यूज टूडे...फटाफट अंदाज में.

29 जून की 10 बड़ी खबरें

आज हेमंत कैबिनेट की बैठक

रांची में आज होगी हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक. सभी मंत्री भी रहेंगे मौजूद. कोरोना समेत कई अन्य मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले.

पुलिस कोआर्डिनेशन कमेटी की होगी महत्वपूर्ण बैठक

आज ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोआर्डिनेशन कमेटी की होगी महत्वपूर्ण बैठक होगी. झारखंड सहित 5 राज्यों के डीजीपी शामिल होंगे. नक्सलवाद से निपटने की रणनीति पर होगी वर्चुअल चर्चा. छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार के डीजीपी भी होंगे शामिल.

विधायक सरयू राय रांची में करेंगे प्रेस क्रॉन्फ्रेंस

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरयू राय लगातार रघुवर दास पर हमलावर. सरयू राय रांची में आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस. किसी बड़े खुलासे की जताई जा रही उम्मीद.

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर नियुक्ति मामले पर सुनवाई

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर नियुक्ति मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में होगी सुनवाई. याचिका को सुनवाई के लिए किया गया है सूचीबद्ध. अदालत ले सकती है कोई अहम निर्णय.

आज से कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन शुरू

आज से हावड़ा-धनबाद का सफर होगा आसान. पटरी पर दौड़ेगी कामाख्या एक्सप्रेस. धनबाद से हावड़ा के बीच चलेगी ट्रेन. पिछले साल से कोरोना काल के दौरान ही इस ट्रेन में जनरल टिकट पर सफर है बंद. अब यात्रियों को मिलेगी सुविधा.

हाजीपुर मुख्यालय में मनाया जाएगा 66वां रेल सप्ताह

राजस्व अर्जन में पिछले वित्तीय वर्ष धनबाद रेल मंडल बना था नंबर वन. आज पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय में मनाया जाएगा जश्न. वैशाली प्रेक्षागृह में आयोजित 66वें रेल सप्ताह समारोह में धनबाद रेल मंडल पर पुरस्कारों की होगी बारिश.

धनबाद नगर निगम चुनाव के लिए क्षेत्रवार मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन

धनबाद नगर निगम चुनाव के लिए क्षेत्रवार मतदाता सूची के प्रारूप का आज होगा प्रकाशन. मतदाता सूची के सापेक्ष दावा, आपत्ति और उसका निराकरण 10 जुलाई तक करने का निर्देश. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 जुलाई को होगा.

हरमू के पंचवटी टावर स्थित प्रॉमिस हेल्थकेयर में गायनी डिपार्टमेंट की शुरुआत

हरमू के पंचवटी टावर स्थित प्रॉमिस हेल्थकेयर में आज से गायनी डिपार्टमेंट की शुरुआत. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे उद्घाटन. हेल्थकेयर में 24 घंटे महिलाओं के लिए डॉक्टर होंगे उपलब्ध. सुबह 9 से शाम को छह बजे तक चलेगा ओपीडी.

राहुल-प्रियंका से सिद्धू करेंगे मुलाकात

आज पंजाब की सियासत में बढ़ेगी हलचल. राहुल-प्रियंका से आज मुलाकात करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू. राज्य के राजनीतिक हालातों पर कर सकते हैं चर्चा.

झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना

झारखंड में आज कई जगहों पर बारिश और वज्रपात की संभावना. अगले 3-4 दिनों तक झारखंड के उत्तरी और पश्चिमी भाग में भारी बारिश की संभावना. मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट.

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों के लिए पढ़िए न्यूज टूडे...फटाफट अंदाज में.

29 जून की 10 बड़ी खबरें

आज हेमंत कैबिनेट की बैठक

रांची में आज होगी हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक. सभी मंत्री भी रहेंगे मौजूद. कोरोना समेत कई अन्य मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले.

पुलिस कोआर्डिनेशन कमेटी की होगी महत्वपूर्ण बैठक

आज ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोआर्डिनेशन कमेटी की होगी महत्वपूर्ण बैठक होगी. झारखंड सहित 5 राज्यों के डीजीपी शामिल होंगे. नक्सलवाद से निपटने की रणनीति पर होगी वर्चुअल चर्चा. छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार के डीजीपी भी होंगे शामिल.

विधायक सरयू राय रांची में करेंगे प्रेस क्रॉन्फ्रेंस

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरयू राय लगातार रघुवर दास पर हमलावर. सरयू राय रांची में आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस. किसी बड़े खुलासे की जताई जा रही उम्मीद.

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर नियुक्ति मामले पर सुनवाई

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर नियुक्ति मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में होगी सुनवाई. याचिका को सुनवाई के लिए किया गया है सूचीबद्ध. अदालत ले सकती है कोई अहम निर्णय.

आज से कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन शुरू

आज से हावड़ा-धनबाद का सफर होगा आसान. पटरी पर दौड़ेगी कामाख्या एक्सप्रेस. धनबाद से हावड़ा के बीच चलेगी ट्रेन. पिछले साल से कोरोना काल के दौरान ही इस ट्रेन में जनरल टिकट पर सफर है बंद. अब यात्रियों को मिलेगी सुविधा.

हाजीपुर मुख्यालय में मनाया जाएगा 66वां रेल सप्ताह

राजस्व अर्जन में पिछले वित्तीय वर्ष धनबाद रेल मंडल बना था नंबर वन. आज पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय में मनाया जाएगा जश्न. वैशाली प्रेक्षागृह में आयोजित 66वें रेल सप्ताह समारोह में धनबाद रेल मंडल पर पुरस्कारों की होगी बारिश.

धनबाद नगर निगम चुनाव के लिए क्षेत्रवार मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन

धनबाद नगर निगम चुनाव के लिए क्षेत्रवार मतदाता सूची के प्रारूप का आज होगा प्रकाशन. मतदाता सूची के सापेक्ष दावा, आपत्ति और उसका निराकरण 10 जुलाई तक करने का निर्देश. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 जुलाई को होगा.

हरमू के पंचवटी टावर स्थित प्रॉमिस हेल्थकेयर में गायनी डिपार्टमेंट की शुरुआत

हरमू के पंचवटी टावर स्थित प्रॉमिस हेल्थकेयर में आज से गायनी डिपार्टमेंट की शुरुआत. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे उद्घाटन. हेल्थकेयर में 24 घंटे महिलाओं के लिए डॉक्टर होंगे उपलब्ध. सुबह 9 से शाम को छह बजे तक चलेगा ओपीडी.

राहुल-प्रियंका से सिद्धू करेंगे मुलाकात

आज पंजाब की सियासत में बढ़ेगी हलचल. राहुल-प्रियंका से आज मुलाकात करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू. राज्य के राजनीतिक हालातों पर कर सकते हैं चर्चा.

झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना

झारखंड में आज कई जगहों पर बारिश और वज्रपात की संभावना. अगले 3-4 दिनों तक झारखंड के उत्तरी और पश्चिमी भाग में भारी बारिश की संभावना. मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.