देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..
- कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस की पदयात्रा आज
केंद्र के तीन कृषि कानून के खिलाफ लगातार कांग्रेस आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी पदयात्रा निकालकर केंद्र के तीन काले कानून का विरोध करेगी. राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस पदयात्रा निकालेंगे.
- कृषि मंत्री करेंगे पदयात्रा
कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन में हजारीबाग किसान पदयात्रा में कृषि मंत्री बादल सहित पार्टी के वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे. झारखंड के कृषि मंत्री पदयात्रा निकालकर केंद्र के तीन काले कानून का विरोध करेंगे.
- कांग्रेस की प्रदेशस्तरीय पदयात्रा
झारखंड कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय पदयात्रा में पाकुड़ और देवघर जिला मुख्यालय में भी कांग्रेसी कार्यकर्ता पदयात्रा करेंगे. पाकुड़ जिला मुख्यालय में कांग्रेसी पदयात्रा करके कृषि कानून का विरोध जताएंगे. देवघर में कांग्रेस के कार्यकर्ता कृषि कानून के विरोध में बलियाचौकी से लेकर विरकुवर सिंह चौक तक पैदल मार्च करेंगे.
- नक्सल और अपराध पर बैठक करेंगे एसपी
पलामू में नक्सल और अपराध पर नकेल कसने की कवायद जारी है. इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस मुखर है. इसी कड़ी में जिला पुलिस कप्तान सभी थाना प्रभारी और एसडीपीओ के साथ बैठक करेंगे. जिसमें अपराध पर नियंत्रण को लेकर चर्चा की जाएगी.
- नाबालिग छात्राओं से मारपीट मामले में एसपी करेंगे प्रेस वार्ता
चतरा जिला में नाबालिग छात्राओं से मारपीट, छेड़खानी और गाली-गलौज का वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने शिकंजा कसा है. चौबीस घंटों के भीतर सदर थाना पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी आपराधिक गिरोह टाइगर ग्रुप के सदस्य उत्तम यादव समेत सभी पांच आरोपी मनचलों को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को चतरा शहर के झुमड़ा मोहल्ले में ट्यूशन जा रही दो छात्राओं के साथ मनचलों ने सरेराह छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है. छात्राओं द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर टाइगर ग्रुप प्रतिबंधित आपराधिक गिरोह के अपराधी उत्तम यादव व दो अन्य मनचलों ने छात्राओं के साथ गाली-गलौच और मारपीट की है. छात्राओं के साथ अपराधी व मनचले द्वारा पिटाई का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकार्ड कर लिया.
- अंतरराष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप का आगाज
राजधानी रांची में दो दिवसीय 8वीं नेशनल ओपन और चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का हो रहा है. इस आयोजन में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ले रहे हैं. इसको लेकर राजधानीवासियों में खासा उत्साह है. साथ ही खेल जगत में भी खुशी की लहर है.
- आज राज्यसभा में होने वाली बैठक रद्द
राज्यसभा में बैठने को शनिवार के लिए रद्द कर दिया गया है, राज्यसभा सचिवालय से एक आधिकारिक आदेश कहा गया है. सदन की बैठक नहीं होगी. यह आदेश 11 फरवरी को ही दिया गया था. हालांकि उच्च सदन की आखिरी बैठक 13 फरवरी को समाप्त करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था. अब सत्र का दूसरा भाग 8 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा.
- सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज
CBSE की ओर से शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अप्लीकेशन विंडो चालू है. सीबीएसई बोर्ड एग्जाम फॉर्म 2021 को लेकर सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के ऐसे सभी स्टूडेंट्स जो कि किसी कारणवश सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा फॉर्म 2021 या सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा फॉर्म 2021 नहीं भर पाएं हैं, वो अब 13 फरवरी यानी शनिवार तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
- विश्व रेडियो दिवस आज
वर्ल्ड रेडियो डे 13 फरवरी को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. वर्ल्ड रेडियो डे लोगों को रेडियो के प्रति जागरूकता बढ़ाने और प्रसारकों के बीच नेटवर्किंग को मजबूत बनाने का एक साधन है. आज भी दुनिया भर में करोड़ों लोग रेडियो सुनते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेडियो को एक नई दिशा दी है. साल 2021 में मनाए जाने वाले विश्व रेडियो दिवस की कई थीम रखी गई है. जिसमें विकास: दुनिया बदलती है, रेडियो विकसित होता है – रेडियो सस्ता और टिकाऊ है; इनोवेशन: दुनिया बदलती है, रेडियो एडॉप्ट करता है और इनोवेट करता है- रेडियो नई तकनीकों को अपनाता है और मोबिलिटी का माध्यम बना रहता है, जो हर जगह और हर किसी के लिए सुलभ है; कनेक्शन: दुनिया बदलती है, रेडियो जोड़ता है – प्राकृतिक आपदाओं, सामाजिक-आर्थिक संकटों, महामारी के दौरान रेडियो सेवाएं हमारे समाज को जोड़ती हैं.
- आज से खुलेगा मुगल गार्डन
मुगल गार्डन आज से आम लोगों के लिए खुलेगा और पहले ही ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले आगंतुकों को ही मुगल गार्डन में प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना वायरस की महामारी के बीच वार्षिक उद्यानोत्सव की भी शुरुआत हो जाएगी. पहले बुकिंग कराने वालों के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे को एक-एक घंटे के सात स्लॉट खंड में बांटा गया है और अंतिम प्रवेश शाम चार बजे मिलेगा. हर स्लॉट में सिर्फ 100 लोगों की एंट्री होगी. एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के जमा होने की अनुमति नहीं होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना होगा. इस दौरान लोगों को उद्यान में हजारों फूल एवं पौधे देखने को मिलेंगे, जिनमें गुलाब से लेकर कमल के फूल शामिल हैं.