रांची: हेमंत सोरेन सरकार में नवनियुक्त मंत्री और गढ़वा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मिथिलेश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड को जन्म लिए 19 साल होने को हैं, लेकिन पिछली बीजेपी सरकार ने राज्य को 17 साल से केवल लुटने का काम किया है.
मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार झारखंडी सोच की सरकार है, राज्य की जो भी समस्याएं है और ज्वलंत मुद्दे हैं, उन सभी बाधाओं और मुद्दों का सरकार पूरी तरह से डटकर सामना करेगी. उन्होंने बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड को पूरे देश में अग्रणी पंक्ति में लाकर खड़ा करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें:- मधुपुर विधायक हाजी हुसैन अंसारी बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व सीएम की कथनी और करनी में बहुत फर्क था. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के संबंध में उन्होंने कहा कि वो कहते कुछ थे और करते कुछ और थे, उन्होंने तो हाथी तक को उड़ा दिया. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मौजूदा सरकार का अपना संकल्प पत्र है, जिसके आधार पर काम होगा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अपने संकल्प पत्र को अमलीजामा पहनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है, किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.
दोषियों पर जल्द होगी कार्रवाई
वहीं राज्य में लोहरदगा और चाईबासा में हुए हिंसा के संबंध में उन्होंने कहा कि सीएम ने साफ-साफ कह दिया है कि इस राज्य में जो कोई भी जो कानून हाथ में लेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी घटनाएं घटी हैं उसके लिए एसआईटी गठित की गई है, जल्द दोषी गिरफ्तार किए जाएंगे.
कौन कौन बने मंत्री
दरअसल मंगलवार को हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट एक्सपेंशन राजभवन के बिरसा मंडप में संपन्न हुआ, जिसमें सात मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे से पांच और कांग्रेस कोटे से 2 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में झामुमो से मिथिलेश कुमार ठाकुर, चंपई सोरेन, जोबा मांझी, हाजी हुसैन अंसारी और जगरनाथ महतो शामिल हैं. वहीं कांग्रेस से बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता के नाम शामिल है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय और झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन भी उपस्थित रहे.