रांची: झारखंड में 3 साल पुरानी कांग्रेस की प्रदेश इकाई चल रही है. इसी को लेकर प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद नई प्रदेश कमेटी का गठन हो सकता है. साथ ही साथ पिछले 3 साल तक कमेटी गठित न होने का कारण भी बताया.
साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम का कहना है कि बिना कमेटी के भी पार्टी ने चुनाव में बेहतर काम किया है. हालांकि उन्होंने जल्द ही कमेटी के गठन होने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट के खत्म होने के बाद प्रदेश कमेटी का गठन हो सकता है, जिसके लिए पार्टी की लगातार बैठक कर इस विषय पर चर्चा कर रही है.
ये भी देखें- लातेहार: बीजेपी नेता जयवर्धन की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश, 10 बजे किया जाएगा दाह संस्कार
दिलचस्प बात यह है कि सुखदेव भगत के प्रदेश अध्यक्ष के रहते हुए कांग्रेस की प्रदेश कमेटी बनी थी. उसके बाद डॉ अजय कुमार अध्यक्ष बने लेकिन कमेटी नहीं बना सके. वही हाल वर्तमान में भी है. रामेश्वर उरांव अध्यक्ष जरूर बने लेकिन कमेटी नहीं बना पा रहे हैं. इसको लेकर प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि परिस्थितयों की वजह से कमेटी में देरी जरूर हुई है और अब कोरोना संकट है, लेकिन फिर भी जल्द कमेटी का गठन कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि भले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी नहीं बन पाई है, लेकिन अच्छी बात यह रही है कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आ गई है. ऐसे में पार्टी नेता संकेत दे रहे हैं कि कोरोना से निपटने के बाद पार्टी जल्द पीसीसी का गठन करेगी.