ETV Bharat / state

रांची में एंटी क्राइम चेकिंग के पैटर्न में बदलाव, मॉनिटरिंग सिस्टम को किया गया दुरुस्त

रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने राजधानी में चल रहे एंटी क्राइम चेकिंग (Anti crime checking in Ranchi) के पैटर्न में बदलाव किया है. नए पैटर्न के तहत पुलिसकर्मियों को एक रजिस्टर मेंटेन करना है, जिसमें सभी डिटेल रखना है. इसके अलावा अब हर दिन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और उसकी रिपोर्टिंग भी की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को शोकॉज भी किया जाएगा.

Anti crime checking in Ranchi
Anti crime checking in Ranchi
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 4:28 PM IST

रांची: राजधानी रांची में एंटी क्राइम चेकिंग (Anti crime checking in Ranchi) के पैटर्न में बदलाव कर अपराधिक वारदातों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान अब जिन वाहनों की चेकिंग की जा रही है उनका पूरा डाटा भी चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों को रजिस्टर में मेंटेन करना है, ताकि जरूरत के समय उनका इस्तेमाल किया जा सके.

इसे भी पढ़ें: लोगों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल, लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले, जानिए क्या है पूरा माजरा


रजिस्टर हो रहा मेंटेन: रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने राजधानी में योगदान देने के बाद से ही सबसे पहले एंटी क्राइम चेकिंग के पैटर्न में बदलाव किया है. पूर्व में भी एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जाता था लेकिन, उसमें वाहनों के डिटेल मेंटेन नहीं किए जाते थे. चेकिंग के बाद पुलिसकर्मी वाहनों को जाने देते थे, जबकि अब नए सीनियर एसपी ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान को व्यवस्थित किया है. इसके तहत एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान कितने वाहन चेक किए गए, उनके नंबर, वाहन चलाने वालों का डीएल नंबर के साथ-साथ वाहन चलाने वालों के घर का एड्रेस तक रजिस्टर में मेंटेन किया जा रहा है.

सीनियर एसपी किशोर कौशल



हर दिन अभियान: वही एंटी क्राइम चेकिंग अभियान अब हर दिन चलाया जा रहा है. हालांकि इसका समय तय नहीं है लेकिन, होना हर रोज है. रांची एसएसपी इसके समय को तय करते हैं. जिसके बाद इसकी सूचना वायरलेस पर प्रसारित की जाती है और आनन-फानन में पुलिसकर्मी अपने अपने क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर देते हैं. क्राइम चेकिंग अभियान का समय अलग-अलग क्षेत्रों में एक से 2 घंटे का रखा गया है.

चेकिंग के बाद रिपोर्टिंग: रांची के सभी थाना क्षेत्रों में जब एंटी क्राइम चेकिंग अभियान को पूरा कर दिया जाता है, तब सीनियर एसपी किशोर कौशल उनसे इसकी रिपोर्टिंग लेते हैं. कंट्रोल रूम के जरिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके में होने वाले चेकिंग अभियान का पूरा डेटा उपलब्ध करवाते हैं, जिसके बाद कंट्रोल रूम में उस डेटा को सुरक्षित रख लिया जाता है.

टाइगर और पीसीआर की विशेष निगरानी: राजधानी रांची में अब टाइगर और पीसीआर की निगरानी का सिस्टम भी बेहतर हो गया है, जीपीएस सिस्टम के माध्यम से राजधानी रांची में अवस्थित सभी वरीय पुलिस अधिकारी टाइगर और पीसीआर जवानों के करंट लोकेशन को देख रहे हैं. वैसे पुलिसकर्मी जो ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं, उनको शोकॉज भी किया जा रहा है.

अपराध पर अंकुश लगेगा: रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि आमतौर पर अपराधिक वारदातों के घटित होने के बाद चेकिंग अभियान चलाया जाता था लेकिन, राजधानी में इस पैटर्न को बदल दिया गया है. अब एंटी क्राइम चेकिंग अभियान हर रोज किया जा रहा है, ताकि अपराधियों के बीच भय उत्पन्न हो साथ ही आम लोगों का पुलिस पर भरोसा भी रहे और उन्हें यह दिखाई दे की पुलिस हमेशा अलर्ट मोड पर है.

रांची: राजधानी रांची में एंटी क्राइम चेकिंग (Anti crime checking in Ranchi) के पैटर्न में बदलाव कर अपराधिक वारदातों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान अब जिन वाहनों की चेकिंग की जा रही है उनका पूरा डाटा भी चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों को रजिस्टर में मेंटेन करना है, ताकि जरूरत के समय उनका इस्तेमाल किया जा सके.

इसे भी पढ़ें: लोगों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल, लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले, जानिए क्या है पूरा माजरा


रजिस्टर हो रहा मेंटेन: रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने राजधानी में योगदान देने के बाद से ही सबसे पहले एंटी क्राइम चेकिंग के पैटर्न में बदलाव किया है. पूर्व में भी एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जाता था लेकिन, उसमें वाहनों के डिटेल मेंटेन नहीं किए जाते थे. चेकिंग के बाद पुलिसकर्मी वाहनों को जाने देते थे, जबकि अब नए सीनियर एसपी ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान को व्यवस्थित किया है. इसके तहत एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान कितने वाहन चेक किए गए, उनके नंबर, वाहन चलाने वालों का डीएल नंबर के साथ-साथ वाहन चलाने वालों के घर का एड्रेस तक रजिस्टर में मेंटेन किया जा रहा है.

सीनियर एसपी किशोर कौशल



हर दिन अभियान: वही एंटी क्राइम चेकिंग अभियान अब हर दिन चलाया जा रहा है. हालांकि इसका समय तय नहीं है लेकिन, होना हर रोज है. रांची एसएसपी इसके समय को तय करते हैं. जिसके बाद इसकी सूचना वायरलेस पर प्रसारित की जाती है और आनन-फानन में पुलिसकर्मी अपने अपने क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर देते हैं. क्राइम चेकिंग अभियान का समय अलग-अलग क्षेत्रों में एक से 2 घंटे का रखा गया है.

चेकिंग के बाद रिपोर्टिंग: रांची के सभी थाना क्षेत्रों में जब एंटी क्राइम चेकिंग अभियान को पूरा कर दिया जाता है, तब सीनियर एसपी किशोर कौशल उनसे इसकी रिपोर्टिंग लेते हैं. कंट्रोल रूम के जरिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके में होने वाले चेकिंग अभियान का पूरा डेटा उपलब्ध करवाते हैं, जिसके बाद कंट्रोल रूम में उस डेटा को सुरक्षित रख लिया जाता है.

टाइगर और पीसीआर की विशेष निगरानी: राजधानी रांची में अब टाइगर और पीसीआर की निगरानी का सिस्टम भी बेहतर हो गया है, जीपीएस सिस्टम के माध्यम से राजधानी रांची में अवस्थित सभी वरीय पुलिस अधिकारी टाइगर और पीसीआर जवानों के करंट लोकेशन को देख रहे हैं. वैसे पुलिसकर्मी जो ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं, उनको शोकॉज भी किया जा रहा है.

अपराध पर अंकुश लगेगा: रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि आमतौर पर अपराधिक वारदातों के घटित होने के बाद चेकिंग अभियान चलाया जाता था लेकिन, राजधानी में इस पैटर्न को बदल दिया गया है. अब एंटी क्राइम चेकिंग अभियान हर रोज किया जा रहा है, ताकि अपराधियों के बीच भय उत्पन्न हो साथ ही आम लोगों का पुलिस पर भरोसा भी रहे और उन्हें यह दिखाई दे की पुलिस हमेशा अलर्ट मोड पर है.

Last Updated : Aug 7, 2022, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.