ETV Bharat / state

बैल क्यों बेचा पूछा तो भतीजे ने चाचा को काट डाला, नशे में वारदात को दिया अंजाम - रांची में मर्डर

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के बुंडूबेड़ा में शनिवार देर रात बैल बेचने के विवाद में एक युवक ने चाचा की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी घर से भाग गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

nephew killed uncle with ax in ranchi after dispute of bull selling
बैल क्यों बेचा पूछा तो भतीजे ने चाचा को काट डाला
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 9:14 PM IST

रांचीः राजधानी के नामकुम इलाके में शनिवार देर रात एक युवक ने अपने ही चाचा को कुल्हाड़ी से काट डाला. आरोप है कि चाचा की हत्या के बाद भतीजा फरार हो गया. नामकुम पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. यह वारदात बुंडूबेड़ा में हुई.

ये भी पढ़ें-झारखंड में हाथियों का आतंक जारी, महिला के हाथ को शरीर से कर दिया अलग

क्या है पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुंडूबेड़ा के रहने वाले आकाश उरांव ने अपने चाचा को बिना बताए एक बैल बेच दिया था. जब चाचा को इसकी जानकारी हुई तो उसने अपने भतीजे से बैल को बेचने का कारण पूछा. इस दौरान दोनों में झगड़ा हो गया. चाचा की डांट से आकाश नाराज हो गया. शनिवार को दिन में आसपास के लोगों ने चाचा-भतीजे को समझा बुझाकर शांत करा दिया था. लेकिन शनिवार देर रात प्रकाश जब शराब पीकर घर लौटा तब वह चाचा से दोबारा लड़ने लगा. आरोप है कि इसी बीच गुस्से में आकर आकाश ने घर में रखी कुल्हाड़ी को उठाकर अपने चाचा की गर्दन पर वार कर दिए. कई वार किए जाने से उसके चाचा की मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी की गिरफ्तारी की हो रही कोशिश

स्थानीय लोगों ने बताया कि चाचा की हत्या करने के बाद जब ग्रामीण इकट्ठा होने लगे, तब मौका पाकर अकाश गांव से भाग गया. स्थानीय लोगों ने थाने को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि आकाश की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. नशे में धुत होकर उसने इस कांड को अंजाम दिया है.

अविवाहित था आरोपी का चाचा

मिली जानकारी के अनुसार हत्यारोपी आकाश के चाचा अविवाहित थे. वह गांव में ही रहकर आकाश के साथ खेती बाड़ी का काम किया करते थे. उन्होंने बड़ी मुश्किल से खेती के काम के लिए बैल खरीदा था, जिसे अकाश ने चोरी-छिपे बेच दिया था. इसी वजह से उन्होंने उसके साथ डांट-डपट की. लेकिन डांट से नाराज होकर आरोपी अकाश ने उनकी हत्या कर डाली.

रांचीः राजधानी के नामकुम इलाके में शनिवार देर रात एक युवक ने अपने ही चाचा को कुल्हाड़ी से काट डाला. आरोप है कि चाचा की हत्या के बाद भतीजा फरार हो गया. नामकुम पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. यह वारदात बुंडूबेड़ा में हुई.

ये भी पढ़ें-झारखंड में हाथियों का आतंक जारी, महिला के हाथ को शरीर से कर दिया अलग

क्या है पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुंडूबेड़ा के रहने वाले आकाश उरांव ने अपने चाचा को बिना बताए एक बैल बेच दिया था. जब चाचा को इसकी जानकारी हुई तो उसने अपने भतीजे से बैल को बेचने का कारण पूछा. इस दौरान दोनों में झगड़ा हो गया. चाचा की डांट से आकाश नाराज हो गया. शनिवार को दिन में आसपास के लोगों ने चाचा-भतीजे को समझा बुझाकर शांत करा दिया था. लेकिन शनिवार देर रात प्रकाश जब शराब पीकर घर लौटा तब वह चाचा से दोबारा लड़ने लगा. आरोप है कि इसी बीच गुस्से में आकर आकाश ने घर में रखी कुल्हाड़ी को उठाकर अपने चाचा की गर्दन पर वार कर दिए. कई वार किए जाने से उसके चाचा की मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी की गिरफ्तारी की हो रही कोशिश

स्थानीय लोगों ने बताया कि चाचा की हत्या करने के बाद जब ग्रामीण इकट्ठा होने लगे, तब मौका पाकर अकाश गांव से भाग गया. स्थानीय लोगों ने थाने को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि आकाश की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. नशे में धुत होकर उसने इस कांड को अंजाम दिया है.

अविवाहित था आरोपी का चाचा

मिली जानकारी के अनुसार हत्यारोपी आकाश के चाचा अविवाहित थे. वह गांव में ही रहकर आकाश के साथ खेती बाड़ी का काम किया करते थे. उन्होंने बड़ी मुश्किल से खेती के काम के लिए बैल खरीदा था, जिसे अकाश ने चोरी-छिपे बेच दिया था. इसी वजह से उन्होंने उसके साथ डांट-डपट की. लेकिन डांट से नाराज होकर आरोपी अकाश ने उनकी हत्या कर डाली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.