ETV Bharat / state

रांचीः अंडर केबलिंग की वजह से हाई-वे पर बने गड्ढे, हादसों को दे रहे न्योता

रांची में नामकुम टाटा हाई-वे पर केबलिंग का काम पिछले चार महीनों से बंद पड़ा हुआ है. इस कारण आने-जाने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाई-वे पर बने गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं.

Negligence of electricity department in Ranchi
रांची में बिजली विभाग की लापरवाही
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 7:09 PM IST

रांची: पिछले कई महीनों से बिजली विभाग के द्वारा नामकुम टाटा हाईवे रोड पर केबलिंग का काम अंडर ग्राउंड चल रहा था, जो पिछले तीन-चार महीनों से बंद पड़ा हुआ है. हाईवे के हर मोड़ पर रोड के बीचोंबीच कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे कर छोड़ दिए गए हैं. लॉकडाउन की वजह से आधे अधूरे काम ज्यों के त्यों पड़े हुए हैं. आने जाने वाले बड़े वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नामकुम टाटा हाईवे रोड अत्यंत ही व्यस्त सड़क है, जहां इस गड्ढे की वजह से कहीं बड़ी दुर्घटना की संभावना हरदम दिखाई दे रही है. बिजली विभाग के द्वारा जमीन के अंदर में केबलिंग का कार्य पिछले जनवरी महीने से राजधानी समेत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाना शुरू किया गया था.

ये भी पढ़ें: बोकारोः इलाज के अभाव में बीएसएफ का जवान की मौत, अस्पताल पर अनदेखी का आरोप

लॉकडाउन की वजह से सभी मजदूर इस काम को छोड़कर चले गए, उस समय से लेकर गड्ढे अब खंडहर में धीरे-धीरे तब्दील हो रहे हैं. ऐसे में अगर विभाग के द्वारा इस गड्ढे की मरम्मत करके केबलिंग का कार्य शुरू करना, अब चुनौती हो गया है. आधा अधूरा काम ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है. मजदूर और काम करने वालों के अभाव में सड़क पर यह खतरा आने जाने वालों के लिए साबित हो रहा है. बरसात की वजह से या हाईवे पर जगह-जगह बने गड्ढे के कारण लोगों को दुर्घटना का प्रतिदिन शिकार बनना पड़ता है. कई जगह पर अत्यंत ही खतरनाक गड्ढे दिखाई देने से बड़े वाहनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में विभाग को त्वरित कार्रवाई करते हुए यह काम को प्रगति देनी चाहिए.

लगातार बिजली विभाग की लापरवाही का आ रही खबरें

बता दें कि पिछले कई दिनों से बिजली विभाग की लापरवाही की खबरें सामने आ रही हैं. राजधानी में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के छोटे भाई को भी भुगतना पड़ा था. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के छोटे भाई गौतम दुबे 'गोपी' शुक्रवार 17 जुलाई की सुबह राजधानी रांची के कोकर चौक पर करंट लगने से जख्मी हो गए थे. बिजली विभाग की घोर लापरवाही से 33 हजार वोल्ट का नंगा तार सड़क पर लटके रहने की वजह से यह हादसा हुआ था. वहीं, इसको लेकर बिजली विभाग पर कार्रवाई के लिए कांग्रेस ने CM को भी पत्र लिखा था. विभिन्न 12 थानों में बिजली विभाग के अधिकारियों और विद्युतीकरण कार्य में जुटी केईआई कंपनी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई थी. झारखंड में बिजली विभाग की लापरवाही से आमजनों और बिजली विभाग के कर्मियों की लगातार जान जा रही है. इसी को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है.

रांची: पिछले कई महीनों से बिजली विभाग के द्वारा नामकुम टाटा हाईवे रोड पर केबलिंग का काम अंडर ग्राउंड चल रहा था, जो पिछले तीन-चार महीनों से बंद पड़ा हुआ है. हाईवे के हर मोड़ पर रोड के बीचोंबीच कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे कर छोड़ दिए गए हैं. लॉकडाउन की वजह से आधे अधूरे काम ज्यों के त्यों पड़े हुए हैं. आने जाने वाले बड़े वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नामकुम टाटा हाईवे रोड अत्यंत ही व्यस्त सड़क है, जहां इस गड्ढे की वजह से कहीं बड़ी दुर्घटना की संभावना हरदम दिखाई दे रही है. बिजली विभाग के द्वारा जमीन के अंदर में केबलिंग का कार्य पिछले जनवरी महीने से राजधानी समेत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाना शुरू किया गया था.

ये भी पढ़ें: बोकारोः इलाज के अभाव में बीएसएफ का जवान की मौत, अस्पताल पर अनदेखी का आरोप

लॉकडाउन की वजह से सभी मजदूर इस काम को छोड़कर चले गए, उस समय से लेकर गड्ढे अब खंडहर में धीरे-धीरे तब्दील हो रहे हैं. ऐसे में अगर विभाग के द्वारा इस गड्ढे की मरम्मत करके केबलिंग का कार्य शुरू करना, अब चुनौती हो गया है. आधा अधूरा काम ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है. मजदूर और काम करने वालों के अभाव में सड़क पर यह खतरा आने जाने वालों के लिए साबित हो रहा है. बरसात की वजह से या हाईवे पर जगह-जगह बने गड्ढे के कारण लोगों को दुर्घटना का प्रतिदिन शिकार बनना पड़ता है. कई जगह पर अत्यंत ही खतरनाक गड्ढे दिखाई देने से बड़े वाहनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में विभाग को त्वरित कार्रवाई करते हुए यह काम को प्रगति देनी चाहिए.

लगातार बिजली विभाग की लापरवाही का आ रही खबरें

बता दें कि पिछले कई दिनों से बिजली विभाग की लापरवाही की खबरें सामने आ रही हैं. राजधानी में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के छोटे भाई को भी भुगतना पड़ा था. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे के छोटे भाई गौतम दुबे 'गोपी' शुक्रवार 17 जुलाई की सुबह राजधानी रांची के कोकर चौक पर करंट लगने से जख्मी हो गए थे. बिजली विभाग की घोर लापरवाही से 33 हजार वोल्ट का नंगा तार सड़क पर लटके रहने की वजह से यह हादसा हुआ था. वहीं, इसको लेकर बिजली विभाग पर कार्रवाई के लिए कांग्रेस ने CM को भी पत्र लिखा था. विभिन्न 12 थानों में बिजली विभाग के अधिकारियों और विद्युतीकरण कार्य में जुटी केईआई कंपनी के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई थी. झारखंड में बिजली विभाग की लापरवाही से आमजनों और बिजली विभाग के कर्मियों की लगातार जान जा रही है. इसी को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.