रांची: धनबाद के चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड मामले के आरोपी पूर्व विधायक संजीव सिंह की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई. न्यायाधीश आनंद सेन की अदालत में आंशिक सुनवाई के बाद जज ने मामले को सुनने से इनकार कर दिया और केस को दूसरे सक्षम बेंच में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. अब मामले की सुनवाई दूसरे सक्षम बेंच में की जाएगी.
यह भी पढ़ें: झारखंड का माउंटेन मैन: पत्नी के लिए पहाड़ का सीना चीर कर निकाला पानी
धनबाद के कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की 21 मार्च 2017 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के झरिया से पूर्व विधायक नीरज सिंह के चचेरे भाई संजीव सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. वर्तमान में वे ट्रायल फेस कर रहे हैं.