रांची: सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान से हतोत्साहित होकर नक्सली अब अभियान में लगे जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए टैक्टिकल कैंपेन चला रहे हैं. इस दौरान नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश तो करेंगे ही, साथ ही वैसे लोगों को भी निशाना बनाएंगे जो उनका विरोध करते हैं. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में हुए हमले के बाद झारखंड में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षाबलों को नक्सल अभियान के दौरान पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई का निर्देश पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा नक्सली हमले बाद लातेहार पुलिस अलर्ट, सीमावर्ती इलाकों पर विशेष नजर
झारखंड में हो चुके हैं बड़े हमले: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में जिस तरह से नक्सलियों ने घात लगाकर बड़ा हमला किया, वैसे हमले झारखंड में पहले कई बार हो चुके हैं. झारखंड के लातेहार, पलामू, गढ़वा और चतरा जैसे नक्सल प्रभावित जिलों में ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी हैं. जिनमें नक्सलियों के द्वारा लगाए गए शक्तिशाली लैंडमाइंस की वजह से बड़ी संख्या में जवान हताहत हुए थे. दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों ने शक्तिशाली लैंडमाइंस के जरिए ही भीषण हमला किया जिसमें 10 जवान शहीद हो गए.
दंतेवाड़ा हमले को देखते हुए झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ को लगने वाली झारखंड राज्य की सभी सीमाओं पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ वैसे लोग जो नक्सलियों के हिट लिस्ट में हैं उन्हें भी सावधान किया गया है. झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर ने बताया कि नक्सली जिन राज्यों में कमजोर हो रहे हैं, वहां पर वह टैक्टिकल कैंपेन चला रहे हैं. इस कैंपेन घात लगाकर हमला करने के साथ साथ पुलिस के मददगार को भी नक्सली टारगेट बनाते हैं.
सतर्क होकर चलेगा अभियान: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार नक्सलियों ने एक बड़ा हमला कर 10 जवानों को मौत के घाट उतार दिया था. वैसे तो हमले के बाद से ही झारखंड से लगने वाली छत्तीसगढ़ सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था, लेकिन पुलिस को सूचना मिली है कि नक्सली घात लगाकर बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में नक्सल अभियान में लगे सुरक्षाबलों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है. झारखंड में छत्तीसगढ़ से सटे गुमला, सिमडेगा, गढ़वा ,पलामू और लातेहार जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. यह कयास लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से नक्सली भागकर ओडिशा और झारखंड के कुछ इलाकों में प्रवेश करने की कोशिश कर सकते हैं. नक्सली इन जिलों में प्रवेश न कर सकें इसके लिए सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिया है.