रांची: पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. सरकारी स्तर पर सभी विभागों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार की रांची स्थिति राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की तरफ से राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में रांची का संत जेवियर कॉलेज विजेता बना. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रांची को दूसरा और बिरसा कृषि विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान मिला.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र और विजेता टीम को पुरस्कार दिया गया. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता में 32 कॉलेज की टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरूआत वरीय सांख्यिकी अधिकारी सूरज कुमार ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपमहानिदेशक रंजीत कुमार और राज्य सरकार के योजना एवं विकास विभाग के अपर सचिव राजीव रंजन ने किया. कार्यक्रम में अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल भी शामिल हुए. प्रतियोगिता का संचालन क्वीज मास्टर माइकल घोष और मीनाक्षी शर्मा ने किया.
आपको बता दें कि भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यानव्यन मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय एक नोडल एजेंसी है. यह संस्था सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण, मूल्य संग्रहण कार्य, औद्योगिक सर्वेक्षण और रोजगार संबंधी सर्वेक्षण का कार्य करती है. इन आंकड़ों का देश के जीडीपी के निर्धारण और राज्यों के विकास में इस्तेमाल किया जाता है. मसलन, गरीबी का आंकलन और गरीबी रेखा को ठीक करना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और महंगाई का आंकलन, असंगठित क्षेत्रों के योगदान का आंकलन, क्षेत्रीय औद्योगिक विकास का आंकलन करती है.