ETV Bharat / state

रांची में 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 15 हजार पक्षकारों को भेजा गया नोटिस - Judge Aparesh Kumar Singh

झालसा के निर्देश पर रांची सिविल कोर्ट में 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर 20 हजार मामलों को चिन्हित किया गया है और 15 हजार पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है.

रांची
रांची में 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 3:23 PM IST

रांचीः झालसा के निर्देश पर 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो सके इसे लेकर 50 बेंच गठित किया गया है जो वर्चुअल और फिजिकल मामलों की सुनवाई करेगी. इसके साथ ही 15 हजार से अधिक पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है.

यह भी पढ़ेंःरांची: राष्ट्रीय लोक अदालत 10 अप्रैल से होगी शुरू, झालसा ने शुरू की तैयारी

राज्य के सिविल कोर्ट में बड़ी संख्या में मामले लंबित हैं. इस लंबित मामलों की संख्या कम करने को लेकर लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि चेक बाउंस के लगभग 9000 और बिजली चोरी से संबंधित करीब 1000 मामले लंबित हैं जिसपर लोक अदालत में सुनवाई की जाएगी. इसकी मॉनिटरिंग जिला विधिक सेवा प्राधिकार करेगी.

जानकारी देते सचिव

चयन किए गए 20 हजार मामले
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि पूरे देश में एक ही दिन लोक अदालत का आयोजन होगा. इसमें रांची सिविल कोर्ट भी शामिल है. सिविल कोर्ट में आयोजित लोक अदालत में 20 हजार मामलों का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि 15 हजार पक्षकारों को नोटिस भी भेज गया है.


झालसा के निर्देश पर लोक अदालत का आयोजन
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यपालक अध्यक्ष सह न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत को वर्चुअल और फिजिकल आयोजन किया जा रहा है. लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निष्पादन किया जाएगा. इसमें उत्पाद, चेक बाउंस, वन विभाग, बिजली बिल बकाया, ट्रैफिक चालान, भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, वैवाहिक और श्रम से संबंधित मामले शामिल हैं.

रांचीः झालसा के निर्देश पर 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो सके इसे लेकर 50 बेंच गठित किया गया है जो वर्चुअल और फिजिकल मामलों की सुनवाई करेगी. इसके साथ ही 15 हजार से अधिक पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है.

यह भी पढ़ेंःरांची: राष्ट्रीय लोक अदालत 10 अप्रैल से होगी शुरू, झालसा ने शुरू की तैयारी

राज्य के सिविल कोर्ट में बड़ी संख्या में मामले लंबित हैं. इस लंबित मामलों की संख्या कम करने को लेकर लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि चेक बाउंस के लगभग 9000 और बिजली चोरी से संबंधित करीब 1000 मामले लंबित हैं जिसपर लोक अदालत में सुनवाई की जाएगी. इसकी मॉनिटरिंग जिला विधिक सेवा प्राधिकार करेगी.

जानकारी देते सचिव

चयन किए गए 20 हजार मामले
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि पूरे देश में एक ही दिन लोक अदालत का आयोजन होगा. इसमें रांची सिविल कोर्ट भी शामिल है. सिविल कोर्ट में आयोजित लोक अदालत में 20 हजार मामलों का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि 15 हजार पक्षकारों को नोटिस भी भेज गया है.


झालसा के निर्देश पर लोक अदालत का आयोजन
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यपालक अध्यक्ष सह न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत को वर्चुअल और फिजिकल आयोजन किया जा रहा है. लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निष्पादन किया जाएगा. इसमें उत्पाद, चेक बाउंस, वन विभाग, बिजली बिल बकाया, ट्रैफिक चालान, भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, वैवाहिक और श्रम से संबंधित मामले शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.