रांची: आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते की टीम ने एक बार फिर रांची रेलवे स्टेशन परिसर पर जांच के दौरान एक किशोरी को तस्करों के चंगुल से बचाया है. आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक सिमडेगा की लड़की जम्मू तवी एक्सप्रेस से गुरुग्राम जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी. शक के आधार पर जब लड़की से पूछताछ की गई तब मामले का खुलासा हुआ.
इसे भी पढे़ं: 15 करोड़ की मार्फीन के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से क्रूड माल ले जाकर यूपी में तैयार किया जाता था फाइन मार्फीन
रांची रेल मंडल के आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते की टीम इन दिनों काफी सक्रिय है. लगातार रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को टीम ने एक लड़की को तस्करी से बचाया. आरपीएफ की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक यह किशोरी जम्मू तवी एक्सप्रेस से गुरुग्राम जाने की तैयारी में थी, लेकिन ऐन मौके पर नन्हे फरिश्ते की टीम ने उससे पूछताछ की, तब पता चला कि वह तस्करों के चंगुल में फंसने वाली थी. नन्हे फरिश्ते की टीम की निरीक्षक सुनीता तिर्की ने इस पूरे मामले का उद्भेदन किया है.
नन्हे फरिश्ते की टीम को लगातार मिल रही है सफलता
नन्हे फरिश्ते की टीम लगातार रांची रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर गश्त करती है और लगातार सफलता भी हासिल हो रही है. जिस उद्देश्य के साथ आरपीएफ ने इस टीम का गठन किया है, उन उद्देश्यों को पूरा किया जा रहा है. एक बार फिर सिमडेगा की लड़की को ट्रैफिकिंग होने से बचाया गया है और चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है. परिजनों को भी आरपीएफ ने इसकी सूचना दे दी है.