रांची: झारखंड में बनी नागपुरी फिल्म 'फुलमनिया' की स्क्रीनिंग कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 में सफलता पूर्वक किया गया. जिसके बाद फिल्म निर्माता निर्देशक लाल विजय शाहदेव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि फिल्म को बड़े स्तर में प्रदर्शित करने की तैयारी की जा रही है. इसे इसी साल 4 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी.
कम बजट में बनी बेहतरीन फिल्म है 'फुलमनिया'
गौरतलब है कि इस फिल्म की मेकिंग उच्च स्तरीय है. जिसने भी इस फिल्म को देखा है सराहा है. फिल्म में सहज नागपुरी भाषा का इस्तेमाल किया गया है. जो सभी हिंदी भाषी लोगों को भी आसानी से समझ में आ जाएगा. बड़े शहरों के अलावा इसे दूर-दूर के गांवों तक पहुंचाने की जोरदार तैयारी चल रही है.
फिल्म निर्माता निर्देशक लाल विजय शाहदेव ने बताया कि कांस फिल्म फेस्टिवल में जिन लोगों ने फिल्म देखा उनलोगों की जुबान पर यही बात थी कि इतने काम बजट में इतनी हाई क्वालिटी की फिल्म कैसे बनाई जा सकती है. कांस में ही फिल्म देखने के बाद चीन की एक डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने इसे चीन में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है. इस फिल्म को इंडोनेशिया में भी प्रदर्शित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
कई देशों से मिल रहा प्रोत्साहन
3 देशों से लाल विजय शाहदेव को फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रित किया गया है. लाल विजय ने बताया कि विदेशों में जाकर फिल्म के निर्माण के लिए उनकी बातचीत चल रही है. जल्द इसपर काम शुरू किया जाएगा. फुलमानिया फिल्म का प्रमोशन बड़े लेबल में किया जाएगा. ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को इस फ़िल्म को देखने के लिए प्रेरित किया जाएगा. लाल विजय ने कहा कि इस फिल्म के आने के बाद नागपुरी फिल्म के बारे में लोगों का परसेप्शन चेंज हो जाएगा.
बता दें कि नागपुरी भाषा में बनने वाली ये फिल्म अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म है. नागपुरी लोक संगीत को बड़े ही अच्छे ढंग से नंदलाल नायक ने सजाया है जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देगा. इस फ़िल्म में स्थानीय कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया गया है. फिल्म की मुख्य नायिका रांची की कोमल सिंह ने अपने बेहतरीन एक्टिंग से फिल्म को जीवंत बना दिया है.