रांचीः राजधानी रांची के मारवाड़ी कॉलेज के बाद नैक की टीम गोस्सनर कॉलेज निरीक्षण के लिए पहुंची है. निरीक्षण के दूसरे दिन 4 सदस्यीय राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद यानी नैक की टीम विभिन्न संकाय के साथ-साथ विद्यार्थियों और कॉलेज के पदाधिकारियों के साथ भी विचार विमर्श किया.
गौरतलब है कि हाल ही में नैक की 3 सदस्यीय टीम रांची के ऑटोनोमस कॉलेज मारवाड़ी कॉलेज का निरीक्षण किया था. टीम मारवाड़ी कॉलेज से पॉजिटिव रिस्पॉन्स लेकर गई है. हालांकि प्रिंसिपल की ओर से जानकारी मिली है कि अब तक ग्रेड को लेकर नैक की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
वहीं अपने दो दिवसीय दौरे पर नैक की टीम राजधानी रांची के ही गोस्सनर कॉलेज में निरीक्षण करने के लिए पहुंची है. पहली बार नैक की ओर से गोस्सनर कॉलेज का निरीक्षण किया जा रहा है और इसके आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा.
टीम की ओर से कॉलेज के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया. विभिन्न बिंदुओं को लेकर मूल्यांकन हो रहा है. कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के अलावा इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल को लेकर भी कॉलेज के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया है.
यह भी पढ़ेंः 'साइ ऑप्स' से होगा माओवाद का खात्मा, लोकल लैंग्वेज से बताया जा रहा नक्सलियों का दोहरा चरित्र
टीम की ओर से साइंस बिल्डिंग संकाय सदस्यों के रिसर्च प्रकाशन कॉलेज की बुनियादी सुविधाओं और संसाधनों की स्थिति, प्रशासनिक व्यवस्था और आर्थिक स्थिति की भी जानकारी ली गई.
दो दिवसीय दौरे पर आई टीम का आज अंतिम दिन है . केंद्रीय स्तर पर जारी होगी मूल्यांकन से जुड़ी रिपोर्ट. अंतिम बैठक के बाद आज यह टीम लौट जाएगी. तमाम रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में लेकर केंद्रीय कमेटी को सौंपा जाएगा. वहीं मूल्यांकन करने के बाद कॉलेज को नैक की ग्रेडिंग की जानकारी बाद में दी जाएगी.
पहले चरण के मूल्यांकन के बाद नैक की ओर से न तो कॉलेज प्रशासन को मूल्यांकन की जानकारी दे जाती है और ना ही मीडिया के साथ इस संबंध में चर्चा की जाती है. अंतिम रिपोर्ट केंद्रीय स्तर पर कॉलेज प्रबंधन को जारी की जाएगी.