ETV Bharat / state

तीसरी पत्नी बन जाती संपत्ति में हिस्सेदार, इसलिए पति ने सिर कूचकर ले ली जान - पुंदाग ओपी पुलिस

रांची में हत्या (Murder in Ranchi) के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुंदाग ओपी पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई में पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार किया गया (Ranchi Husband arrested for killing wife) है. बता दें कि रांची में महिला का शव बरामद किया गया. जांच में ये बात सामने आई कि पति ने ही संपत्ति के विवाद में पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था.

Murder in Ranchi Husband arrested for killing wife in property dispute
रांची
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 8:48 AM IST

रांचीः जिला की पुंदाग ओपी पुलिस ने एक अज्ञात महिला की पत्थर से कूचकर हत्या किए जाने के मामले की गुत्थी सुलझा ली (Murder in Ranchi) है. महिला की पहचान अजमेरिया खातून के रूप में की गई और वो धुर्वा की रहने वाली है. इस महिला को उसके पति ने संपत्ति के विवाद में पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसका शव नयासराय नदी के किनारे छोड़कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- आपसी विवाद में पति ने पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार


आरोपी पति गिरफ्तारः पुलिस ने आरोपी पति इसराइल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया (Ranchi Husband arrested for killing wife) है. गिरफ्तार आरोपी धुर्वा इलाके का रहने वाला है और वह एचईसी का सेवानिवृत कर्मचारी है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने तीन शादी की है, उसका नयासराय में काफी जमीन है. उस जमीन पर उसने अपनी पहली दो पत्नियों को हिस्सा दे दिया था लेकिन तीसरी पत्नी अजमेरिया खातून को हिस्सा नहीं दिया था. इस वजह से वह लगातार अपने पति से हिस्सा मांग रही थी. इसी वजह से उसने तीसरी पत्नी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी है. ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

नयासराय से लौटते समय पत्नी से हुआ विवादः नयासराय से महिला का शव (Woman dead body found in Ranchi) मिलने की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम में पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार भी शामिल थे. गुप्तचरों की मदद से पुलिस ने महिला के शव का शिनाख्त के साथ आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी को नयासराय घुमाने के लिए बाइक में ले गया था. वह लगातार उस पर जमीन में हिस्सेदारी देने का दबाव बना रही थी. इसको लेकर उसके साथ काफी विवाद भी हुआ था, नयासराय से लौटते समय भी पत्नी के साथ उसका विवाद हुआ. इसी क्रम में उसे नदी के पास बाइक से उतारा, इसके बाद उसे पहले पीटा इपर जमीन पर पटक दिया और पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

गुरुवार को मिला था महिला का शवः पुंदाग ओपी पुलिस को नयासराय नदी के समीप गुरुवार की सुबह महिला का शव मिला था. उस वक्त तक शव की पहचान नहीं हुई थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था. मामले में अज्ञात के खिलाफ पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. लेकिन अब इस गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है.

रांचीः जिला की पुंदाग ओपी पुलिस ने एक अज्ञात महिला की पत्थर से कूचकर हत्या किए जाने के मामले की गुत्थी सुलझा ली (Murder in Ranchi) है. महिला की पहचान अजमेरिया खातून के रूप में की गई और वो धुर्वा की रहने वाली है. इस महिला को उसके पति ने संपत्ति के विवाद में पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसका शव नयासराय नदी के किनारे छोड़कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- आपसी विवाद में पति ने पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार


आरोपी पति गिरफ्तारः पुलिस ने आरोपी पति इसराइल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया (Ranchi Husband arrested for killing wife) है. गिरफ्तार आरोपी धुर्वा इलाके का रहने वाला है और वह एचईसी का सेवानिवृत कर्मचारी है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने तीन शादी की है, उसका नयासराय में काफी जमीन है. उस जमीन पर उसने अपनी पहली दो पत्नियों को हिस्सा दे दिया था लेकिन तीसरी पत्नी अजमेरिया खातून को हिस्सा नहीं दिया था. इस वजह से वह लगातार अपने पति से हिस्सा मांग रही थी. इसी वजह से उसने तीसरी पत्नी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी है. ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

नयासराय से लौटते समय पत्नी से हुआ विवादः नयासराय से महिला का शव (Woman dead body found in Ranchi) मिलने की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम में पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार भी शामिल थे. गुप्तचरों की मदद से पुलिस ने महिला के शव का शिनाख्त के साथ आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी को नयासराय घुमाने के लिए बाइक में ले गया था. वह लगातार उस पर जमीन में हिस्सेदारी देने का दबाव बना रही थी. इसको लेकर उसके साथ काफी विवाद भी हुआ था, नयासराय से लौटते समय भी पत्नी के साथ उसका विवाद हुआ. इसी क्रम में उसे नदी के पास बाइक से उतारा, इसके बाद उसे पहले पीटा इपर जमीन पर पटक दिया और पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

गुरुवार को मिला था महिला का शवः पुंदाग ओपी पुलिस को नयासराय नदी के समीप गुरुवार की सुबह महिला का शव मिला था. उस वक्त तक शव की पहचान नहीं हुई थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था. मामले में अज्ञात के खिलाफ पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. लेकिन अब इस गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.