रांचीः राजधानी की साफ सफाई की व्यवस्था देख रही एस्सेल इंफ्रा कंपनी को हटाए जाने के बाद निगम के हाथों में जब से आई है तब से कुछ सुधार होने की बात निगम के साथ-साथ आम जनता भी मान रही है. इसके बावजूद बरसात में समस्या कुछ और निकल कर सामने आ गई है, जिसका समाधान नहीं होने की वजह से लोग परेशान हैं.
सड़क से ऊंची नालियां
रांची शहर की जनता का मानना है कि निगम द्वारा साफ सफाई के काम में तेजी लाई गई है. इससे पहले जिस कंपनी को सफाई की जिम्मेदारी दी गई थी, उससे बेहतर निगम काम कर रही है. इसके बावजूद स्थानीय युवकों का कहना है कि निगम सफाई के लिए गाड़ियां तो जरूर भेज रही है, लेकिन सड़क से ऊंची नालियां हो गई है. इसकी वजह से बरसात में नाली का पानी सड़क पर जम जाता है और चलना भी मुश्किल हो जाता है. वहीं स्थानीय युवकों ने कहा कि वर्षों से बनी सड़कें दुबारा नहीं बनी है, जिसकी वजह से सड़क नीचे रह गई और नालियां ऊपर हो गई है. नालियों का पानी सड़क पर आने से बच्चों के लिए सबसे ज्यादा खतरा बना रहता है, इसपर ध्यान दिया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें - दुमका के युवक की धनबाद में मौत, रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव
बरसात में निगम की ओर से विशेष तौर पर निगरानी
अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने दावा किया है कि एस्सेल इंफ्रा कंपनी के हटाए जाने के बाद निगम के हाथों में साफ सफाई की जो जिम्मेवारी जब से आई है उसके बाद तेजी से कार्य किया जा रहा है. हालांकि कुछ इलाकों में साफ सफाई में बरती जा रही कोताही का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि उन इलाकों में भी बेहतर सफाई की व्यवस्था हो सके. उन्होंने कहा है कि बरसात में निगम की ओर से विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है कि कहां की नालियां जाम हो रही है. ताकि उसकी सफाई की जा सके और लोगों को सफाई का वातावरण मुहैया कराया जा सके.