रांची: शहर में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार नगर निगम अभियान चला रही है. जिसके तहत नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम निगम क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने का प्रयास में है. हालांकि इस दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है फिर भी अतिक्रमण हटाने का प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ें- हेमंत के मंत्री हाजी हुसैन ने किया पदभार ग्रहण, कहा- CAA का विरोध करते हुए कहा कि राज्य में गठन होगा मदरसा बोर्ड
क्या है सिटी मैनेजर का कहना
मीडीया से बातचीत के दौरान सिटी मैनेजर रूपेश कुमार बताया कि नगर निगम प्रशासन के तत्वाधान में चलाए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क का अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों व अन्य प्रकार के निर्माणों को जेसीबी की मदद से तोड़ कर हटा दिया गया. जिससे उन्हे काफी विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है साथ ही कुछ लोगों का हस्तक्षेप भी हो रहा है लेकिन फिर भी उन्होंने आग्रह किया है कि सड़क पर अतिक्रमण ना करें और अगर उसे हटाया जाता है,तो उसमें निगम का सहयोग करें.