रांचीः रांची के एयरपोर्ट इलाके से जय प्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी यादव को साहिबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी रहे मुंगेरी का वर्तमान में मिश्रा से छत्तीस का आंकड़ा बताया जा रहा है. जयप्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी यादव को साहिबगंज पुलिस ने रांची एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया. कार्रवाई के वक्त मुंगेरी यादव दिल्ली जाने वाले थे, उससे पहले ही बरहेट थाने की पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और अपने साथ लेकर साहिबगंज चली गई.
ये भी पढ़ें-रांची में अपराधियों का तांडव, सरेशाम जेवर कारोबारी को मारी गोली
कौन हैं जयप्रकाश यादवः साहिबगंज में जयप्रकाश यादव यानी मुंगेरी यादव बड़ा नाम है. खनन व्यवसाय में जयप्रकाश यादव की तूती बोलती है, उनके करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट अलग-अलग जगह पर चल रहे हैं. बताया जाता है कि जयप्रकाश यादव साहिबगंज में सबसे ज्यादा कर जमा करने वाला कारोबारी हैं. सालों पहले पंकज मिश्रा, जयप्रकाश यादव और दाहू यादव एक साथ बिजनेस में शामिल थे. लेकिन बाद में पंकज मिश्रा से उनकी अदावत इतनी बढ़ी कि दोनों ने एक दूसरे को खूब नुकसान पहुंचाया.
कहा जाता है कि पंकज मिश्रा ने जयप्रकाश यादव के बिजनेस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया था. यही वजह है कि जयप्रकाश यादव ने बदला लेने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में अपने सहयोगी शिव शंकर शर्मा से जनहित याचिका दायर कराई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ जय प्रकाश द्वारा लगातार मोर्चा खोलने के बाद ही पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियो की घेराबंदी शुरू हुई थी, जिसके बाद पूरा मामला ईडी के पास पहुंचा. वर्तमान समय में पंकज मिश्रा और उनके कई सहयोगी ईडी के रडार पर हैं, जबकि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आर्म्स एक्ट में हुई है गिरफ्तारीः मिली जानकारी के अनुसार बरहेट पुलिस ने ही जयप्रकाश यादव को रांची एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. अब तक यह जानकारी मिल रही है कि सालों पहले जयप्रकाश यादव की माइन से एक हथियार मिला था, उसी मामले में जयप्रकाश यादव पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. उसी मामले में जयप्रकाश यादव की गिरफ्तारी की गई है. हालांकि अभी तक साहिबगंज पुलिस ने इस मामले में अपना पक्ष नहीं रखा है.