पलामू: लोकसभा में पलामू संसदीय क्षेत्र में तेन्दुआ और अन्य जंगली जीव द्वारा हमले का मामला उठा है. पलामू से सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में नियम 377 के तहत मामला उठाया है. लोकसभा में बोलते हुए सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि पलामू और गढ़वा में हाल के दिनों में जंगली जानवर का आतंक बढ़ा है. गढ़वा के रंका रमकंडा चिनिया भंडरिया बड़गड़ एवं पलामू जिला के सतबरवा में तेंदुआ का आतंक है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: लोकसभा में पलामू सांसद ने उठाया सुखाड़ का मामला, कहा- फसल पैटर्न के लिए विशेष टास्क फोर्स का हो गठन
उन्होंने कहा कि तेंदुआ का आतंक इस कदर है कि लोग अपना घर द्वार छोड़कर एक जगह एकत्रित होकर रात गुजारने को मजबूर हैं. तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है और एक एक्सपर्ट को भी इस कार्य में लगाया गया था, लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकल पाया. सांसद ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा यह प्रयास नाकाफी है. वहीं हांथी भी बड़गड़ और भंडरिया के कई इलाकों में घर को गिरा रहा है. अनाज को बर्बाद कर रहा है.
पलामू के सांसद ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि नील गायों का भी आतंक बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में किसानों ने खेती करना भी बंद कर दिया है. सांसद विष्णु दयाल राम ने वन एवं पर्यावरण मंत्री से पलामू संसदीय क्षेत्र में जंगली जानवरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है.
तेन्दुआ का नहीं मिल रहा लोकेशन, एक्सपर्ट हुए वापस: गढ़वा के इलाके में मानव जीवन पर हमने करने वाला तेंदुआ का लोकेशन एक पखवाड़े से भी अधिक समय से नहीं मिल रहा है. तेंदुआ को पकड़ने और मारने के लिए गढ़वा के इलाके में पहुंचे एक्सपर्ट वापस हो चुके हैं. तेन्दुआ की खोज के लिए वन विभाग की टीम भी सुस्त हो गई है. तेन्दुआ को मारने के लिए डेटलाइन 31 जनवरी तय किया गया था, जो खत्म हो गई है. विभाग द्वारा तेंदुआ को मारने के लिए दुबारा प्रस्ताव तैयार नहीं किया जा रहा है.
28 दिसंबर के बाद तेंदुआ ने किसी भी मानव जीवन पर नही किया है. गढ़वा जिला के में तेंदुआ तीन बच्चों को अपना शिकार बना चुका है. तेंदुआ की गतिविधि लगातार मानव बस्ती के अगल बगल मौजूद रही है. वन विभाग ने तेंदुआ को मानव जीवन के लिए खतरा बताते हुए मारने की अनुमति मांगी थी. वहीं हांथी ने गढ़वा के इलाके में दो दर्जन से भी अधिक घरों को निशाना बनाया है और उसे गिरा दिया है. पलामू और गढ़वा के इलाके में हाथियों के झुंड ने दो लोगों को पटक-पटक कर मार भी डाला है.