रांची: सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा से मुलाकात की. उन्होंने लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रांची से और ट्रेनों के परिचालन की मांग की. संजय सेठ ने कहा कि रांची से देश के विभिन्न भागों के लिए ट्रेन का परिचालन फिर शुरू होना चाहिए. लॉकडाउन के कारण ट्रेनों का परिचालन बंद हुआ था. अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. ऐसे में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू होना चाहिए.
सांसद ने कहा कि झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और यहां विस्टा डोम कोच वाली ट्रेनों का परिचालन न सिर्फ पर्यटन बल्कि रेलवे के लिए भी काफी लाभदायक सिद्ध होगा. हटिया-राउरकेला, रांची-टोरी, रांची-टाटानगर और रांची-बोकारो जैसे रेलमार्गों के लिए विस्टा डोम कोच वाली ट्रेनों के परिचालन का प्रस्ताव पहले ही रांची डिवीजन से दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय को भेजा जा चुका है. लेकिन, आज तक इस मामले में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है. इसके अलावा पतरातू से बरकाकाना या टोरी के माध्यम से अतिरिक्त मार्ग को भी पतरातू डैम जैसे क्षेत्र को पर्यटकों के आकर्षण से जोड़ने की योजना बनाई जा सकती है. इस दिशा में स्थानीय रेल प्रशासन से प्रस्ताव मंगवा कर कार्य किए जाने की आवश्यकता है ताकि पर्यटकों को आने-जाने की सुविधा मिल सके.
इन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग
- 12877 रांची - नई दिल्ली गरीब रथ
- 22837 हटिया - एर्नाकुलम
- 22846 हटिया - पुणे
- 18605 रांची - जयनगर
- 18635 रांची - सासाराम
- 15661 रांची - कामाख्या
- 18603 रांची - भागलपुर
- 18451 हटिया - पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस
- 18631 रांची - अजमेर शरीफ
- 18640 रांची - आरा