रांची: राजधानी-लोहरदगा रेलखंड पर लोगों ने अंडर पासिंग बनाने की मांग सांसद संजय सेठ से की थी. लोगों के आग्रह पर शनिवार को सांसद ने इलाके का भ्रमण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां करीब 20 हजार की आबादी अंडर पास नहीं बनाये जाने के कारण प्रभावित है.
ये भी पढ़ें-रेल परिचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज, सांसद संजय सेठ ने लिया रेलवे स्टेशन का जायजा
स्थानीय लोगों ने सांसद को बताया कि उन्हें करीब 10 किलोमीटर घूमकर सेल सिटी से आना-जाना करना पड़ रहा है. बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में भी काफी परेशानी होती है. इस पर सांसद ने दूरभाष पर डीआरएम नीरज अंबष्ठ से बात की. सांसद ने कहा कि यहां के नागरिकों को अंडरपास न होने से रांची आने-जाने में समस्या हो रही है. इसके लिए अविलंब वैकल्पिक मार्ग देने का निर्देश दिया.
इस पर डीआरएम ने कहा कि वह अभियंताओं की टीम को स्थल का निरीक्षण करने के लिए भेजेंगे और समस्या का समाधान कराएंगे. बता दें कि सांसद संजय सेठ रेलवे से जुड़ी समस्याओं को लेकर समय-समय पर लोकसभा में भी आवाज उठाते रहे हैं. इसी कड़ी में स्थानीय लोगों की परेशानियों को देखते हुए वह खुद इस क्षेत्र के निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे.