रांचीः छठ के दौरान होने वाली पूजा को लेकर सांसद संजय सेठ ने शहर के सभी घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सांसद ने घाटों पर फैली गंदगी को लेकर असंतोष जाहिर किया है. इसके साथ ही उन्होंने निगम के पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
सांसद संजय सेठ ने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो श्रमदान के जरिए बड़ा तालाब की सफाई के लिए भी वह आगे आएंगे. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वह छठ महापर्व में घाट की सफाई में अपना योगदान दें, जिससे निगम पदाधिकारियों को सहयोग मिल सके. वहीं, दूसरी तरफ चडरी तलाब के निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर मरी हुई मछलियां पाई गाईं, जिसको लेकर सांसद ने एनडीआरएफ की टीम से जानकारी ली. टीम का कहना है कि मूर्ति विर्जन से तलाब की मछलियों की मौत हुई है. ऐसे में उन्होंने निगम पदाधिकारियों को रात तक तलाब साफ करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने तलाब के सौंदर्यीकरण के लिए सांसद फंड से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- आज है भाई दूज, ये हैं शुभ मुहूर्त
बता दें कि, छठ महापर्व में महज 3 दिन ही बचें हैं, ऐसे में बड़ा तालाब की सफाई निगम के लिए चुनौती बनी हुई है. वहीं, लोगों में भी तलाब की सफाई को लेकर काफी नाराजगी है. उन्होंने सांसद से नगर निगम अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.