रांची: भाजपा सांसद संजय सेठ ने सोमवार को बड़ा तालाब के दक्षिण घाट पर स्थित 170 साल पुराने ऐतिहासिक घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने जीर्णोद्धार के लिए हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया और घाट को बेहतर बनाने के लिए नगर आयुक्त की पहल की सराहना की.
यह भी पढ़ें: सिमडेगा में होनहार फांकाकशी को मजबूर, जानें पूरा मामला
नगर निगम करा रहा घाट का जीर्णोद्धार
दरअसल, इस घाट का निर्माण शाहदेव परिवार ने कराया था. वर्षों पुराने कर्मकांड घाट की स्थिति बहुत ही दयनीय थी. इस क्षेत्र के आसपास के लोग इसी घाट पर कर्मकांड के लिए आते हैं. घाट पर निर्मित भवन जर्जर होने के कारण लोगों को दिक्कत होती थी. रांची नगर निगम की तरफ से इसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है. सांसद ने निगम आयुक्त को ऐतिहासिक घाट के जीर्णोद्धार के पहल के लिए बधाई दी है.