ETV Bharat / state

राज्यसभा में सांसद समीर उरांव ने की दुमका-रांची ट्रेन में अतिरिक्त कोच की मांग, कहा- यात्रियों को होती है परेशानी - राज्यसभा में झारखंड से बीजेपी सांसद समीर उरांव

राज्यसभा में झारखंड से बीजेपी सांसद समीर उरांव ने दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त AC कोच जोड़ने की मांग की. उन्होंने कहा कि ट्रेन में भारी भीड़ होती है, जिसकी वजह से इस ट्रेन में अतिरिक्त एसी कोच जल्द जुड़वाया जाए.

mp samir oraon demanded additional coach in dumka ranchi train
सांसद समीर उरांव
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 11:40 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 11:51 AM IST

नई दिल्लीः झारखंड से बीजेपी सांसद समीर उरांव ने राज्यसभा में कहा कि दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त AC कोच जोड़ने की काफी जरुरत है. उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि इस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी कोच को जल्द जोड़ा जाए.

राज्यसभा में सांसद समीर उरांव

इसे भी पढ़ें- संसद में आज झारखंड: महेश पोद्दार ने कहा- कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए साइट पर ही हो आवास और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था

सांसद समीर उरांव ने कहा कि यह दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची से खुलती है और राज्य के महत्वपूर्ण जिले धनबाद, बोकारो होते हुए दुमका पहुंचती है. बोकारो स्टील प्लांट सरकारी क्षेत्र के इस्पात उद्योग के लिए प्रसिद्ध है. धनबाद कोल माइनिंग के लिए जाना जाता है, महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र होने के कारण भारी संख्या में लोगों का आवागमन रेलवे के इस रूट पर इंटरसिटी एक्सप्रेस से होता है. राज्य के दो प्रमुख तीर्थस्थल देवघर और बासुकिनाथ इसी रूट पर आते हैं. इन तीर्थ स्थलों पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, जिसकी वजह से ट्रेन में जमकर भीड़ होती है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, औरतों की समस्याओं को देखते हुए आग्रह है कि इस ट्रेन में अतिरिक्त एसी कोच जल्द जुड़वाया जाए.

नई दिल्लीः झारखंड से बीजेपी सांसद समीर उरांव ने राज्यसभा में कहा कि दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त AC कोच जोड़ने की काफी जरुरत है. उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि इस ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी कोच को जल्द जोड़ा जाए.

राज्यसभा में सांसद समीर उरांव

इसे भी पढ़ें- संसद में आज झारखंड: महेश पोद्दार ने कहा- कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए साइट पर ही हो आवास और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था

सांसद समीर उरांव ने कहा कि यह दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची से खुलती है और राज्य के महत्वपूर्ण जिले धनबाद, बोकारो होते हुए दुमका पहुंचती है. बोकारो स्टील प्लांट सरकारी क्षेत्र के इस्पात उद्योग के लिए प्रसिद्ध है. धनबाद कोल माइनिंग के लिए जाना जाता है, महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र होने के कारण भारी संख्या में लोगों का आवागमन रेलवे के इस रूट पर इंटरसिटी एक्सप्रेस से होता है. राज्य के दो प्रमुख तीर्थस्थल देवघर और बासुकिनाथ इसी रूट पर आते हैं. इन तीर्थ स्थलों पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, जिसकी वजह से ट्रेन में जमकर भीड़ होती है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, औरतों की समस्याओं को देखते हुए आग्रह है कि इस ट्रेन में अतिरिक्त एसी कोच जल्द जुड़वाया जाए.

Last Updated : Mar 19, 2021, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.