नई दिल्ली: झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सह अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि झारखंड में बेरमो और दुमका में विधानसभा उपचुनाव हुए था, जिसके नतीजे आने शुरू हो गए हैं, दुमका में हमलोग आगे चल रहे हैं और जीतेंगे.
समीर उरांव ने कहा कि दुमका से लुईस मरांडी जीतेंगी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन दुमका से जेएमएम उम्मीदवार हैं, वह हार रहे हैं. हेमंत सोरेन ने यह सीट खाली की थी. इस सीट पर हारने का मतलब है कि सीएम और राज्य सरकार के कामकाज से जनता खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा एक परिवार की पार्टी है, परिवार तक सीमित है, दुमका में जनता ने परिवारवाद को खारिज किया है, वैसे भी हेमंत सरकार पिछले एक साल में हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.
इसे भी पढे़ं:- रिम्स के केली बंगले में मतगणना के दौरान धूप सेकते नजर आए लालू यादव, जीत को लेकर दिखे आश्वस्त
बेरमो से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे राजेंद्र सिंह विधायक थे, जिनका निधन हो गया है. उनके बेटे कुमार जयमंगल वहां से कांग्रेस प्रत्याशी थे, जिन्होंने चुनाव जीत लिया है.