गोड्डाः लोकसभा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अयोध्या राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए परिवार और मित्रों के सहयोग से तीन करोड़ रुपये दिए हैं. इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार, दिल्ली प्रांत के राष्ट्रीय स्वयं सेवक, संघ के प्रांत प्रचारक, जतिन के अलावा प्रांत के संघ चालके कुलभुषण आहूजा और प्रांत अभियान प्रमुख महेश जी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः-पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस को सफलता, जेपीसीसी ने कहा- कृषि कानून के खिलाफ जनाक्रोश का है नतीजा
चंदा दिए जाने की जानकारी सांसद निशिकांत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट कर दी है. इसके साथ ही गोड्डा जिला भाजपा इकाई की ओर से सांसद को शुभकामनाएं भी दी जा रही है.