रांची: राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने केन्द्र सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि पेट्रोल और डीजल को लेकर सेस और एक्साइज ड्यूटी मामले को लेकर विपक्ष गलत तरीके से प्रचार कर रहा है.
सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय होती है, उसके बाद तेल कंपनियां अपने हिसाब से दर तय करती है. साथ ही उन्होंने सरकार पर विश्वास जताते हुए कहा कि जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमत कम होती दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट को लेकर जो भी कन्फ्यूजन की स्थिति में पैदा कर रहा है वह सही नहीं है.
पोद्दार ने बजट का तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार देश में महिलाओं को लेकर इतने प्रावधान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्टडी इन इंडिया एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसके तहत विदेशों से भारत में छात्र-छात्राएं पढ़ने आएंगे. केन्द्र सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मेडिकल टूरिज्म के नाम पर विदेशों से लोग भारत में इलाज कराने आते हैं ऐसे में यहां के शैक्षिक इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर भारत सरकार इस प्रोजेक्ट को शुरू करना चाह रही है, जो सराहणीय है.
महेश पोद्दार ने कहा कि व्यवसायियों के बीच बजट को लेकर किसी तरह की शंका नहीं होनी चाहिए, क्योंकि केंद्र सरकार ने हाल ही में 50 बड़े अधिकारियों को जबरन रिटायरमेंट दिया ताकि वह अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे. बता दें कि पोद्दार प्रदेश बीजेपी के कोषाध्यक्ष हैं और केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों की कमेटियों में सदस्य भी हैं.