रांचीः भारतीय जनता पार्टी 21 नवंबर से जिलास्तरीय आक्रोश प्रदर्शन की शुरुआत रांची से करने जा रही है, जिसका समापन 25 नवंबर को दुमका जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन से होगा. इसकी को लेकर रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की हेमन्त सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है और सरकार के संरक्षण में राजनीतिक और वित्तीय अराजकता जारी है. इस दौरान दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज भी कसा(MP Deepak Prakash Taunt On CM Hemant Soren).
ये भी पढ़ें- रांची मेयर की सीट SC के लिए आरक्षित होने से बिफरे बंधु तिर्की, कहा- सीएम हेमंत सोरेन से करूंगा बात
दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान भ्रष्ट हेमन्त सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा पहले ही 263 प्रखंडों पर आक्रोश प्रदर्शन कर चुकी है. अब पार्टी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि चाहे केंद्र की गरीब कल्याण योजना का अनाज लाभुकों तक पहुंचाने का मामला हो, आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का मामला हो, लड़कियों को साइकिल देने की योजना हो, इन सब पर हेमन्त सोरेन की सरकार का कोई ध्यान नहीं है क्योंकि उसका एकमात्र लक्ष्य राज्य में अपने और अपने शागिर्दों को लाभ पहुंचाना है. झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि अब तो मुख्यमंत्री को भूलने की भी आदत हो गई है, वह कहते हैं कि प्रेम प्रकाश, पंकज मिश्रा को नहीं जानते, मुख्यमंत्री को कम से कम सच बोलना चाहिए.
दाहू यादव की गिरफ्तारी की मांगः सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि अवैध खनन मामले में मुख्य आरोपियों में से एक दाहू यादव फरार है या गायब कराया गया है. इसकी जांच होनी चाहिए और उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित होनी चाहिए. वहीं कोयला चोरों पर CISF की कार्रवाई के सवाल पर कहा कि मौत हमेशा दुखद होती है लेकिन राज्य में कोयला चोरी पर रोक लगनी चाहिए.
फूट डाल रही है झारखंड सरकारः नगर निकाय चुनाव में आरक्षण रोस्टर को लेकर दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार आपस मे फूट डालने की कोशिश कर रही है. इस मुद्दे पर मिल-बैठ फैसला करना चाहिए.