रांची: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते उत्पीड़न का स्वतः स्फूर्त विरोध है मुख्यमंत्री के काफिले का घेराव. उन्होंने कहा कि जनता रोज की घटनाओं से ऊब चुकी है, पानी नाक के ऊपर जा चुका है, राज्य का हर व्यक्ति आज अपनी बेटी-बहन की इज्जत और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि ऐसे में राज्य के मुखिया को जन भावनाओं को समझने की जरूरत है, सरकार इस प्रकार के बढ़ते अपराध पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे, समाज को शर्मशार करने वाली ऐसी घटनाओं का समाधान करे.
सुरक्षा तंत्र विफल
वहीं बीजेपी विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र में जब कानून का राज विफल हो जाय तो जनता आंदोलन के लिए बाध्य हो जाती है, मुख्यमंत्री के काफिले को रोके जाने के पहले सरकार का सुरक्षा तंत्र कहां सोया हुआ था, जब मुख्यमंत्री को पता नहीं की लोग सड़क पर मेरे विरोध में खड़े हैं, तो फिर इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका सुरक्षा तंत्र कितना विफल है.
इसे भी पढे़ं: किशोरगंज बवाल पर राजनीति शुरु, सुनिए घटना पर किस नेता ने क्या कहा
लापरवाही बरतने वालों पर हो कार्रवाई
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को ऐसी लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से महिलाओं से बलात्कार, उत्पीड़न की घटनाएं एक साल में पूरे प्रदेश में बढ़ी है, यह राज्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है, इसमें भी सर्वाधिक प्रभावित राज्य के गरीब, दलित, आदिवासी समाज के लोग हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ओरमांझी की घटना को अब तक ट्रेस नहीं कर पाई है, यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है.