रांची: गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर सांसद दीपक प्रकाश ने अलग बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर कुछ ऐसे घुसपैठिये घुस गए हैं, जो किसान के चेहरे को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.
लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसान रखें अपनी बात
किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कोई भी किसान भारत के ध्वज को अपमानित नहीं कर सकता है. कोई भी किसान हिंसा का सहारा लेकर दिल्ली की सड़कों पर तांडव नहीं कर सकता है. इसलिए जो किसान भाई हैं, नरेंद्र मोदी की सरकार उनके साथ है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दल पूरी तरह से संवेदनशील है, इसलिए वह चाहते हैं कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसान अपनी बातों को रखें, लेकिन अहिंसा के माध्यम से बातें रखना कहीं से सही नहीं है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि किसी भी मसले का हल बातचीत से करना चाहिए, ताकि परिणाम सुखद हो. लेकिन कुछ लोग किसानों की समस्याओं का समाधान ही नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट ऐसे राजनीतिक दल हैं, जो किसानों का हमदर्द बनना चाहते हैं और घड़ियाली आंसू बहा कर विधवा विलाप कर रहे हैं, जिसे देश की जनता नजदीक से देख रही है.