ETV Bharat / state

रांची सांसद का हेमंत सरकार पर निशाना, कहा- अपनी नाकामियों का ठीकरा केंद्र पर फोड़ने की कोशिश

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:16 PM IST

रांची सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने हेमंत सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह सरकार इस आपदा की घड़ी में पूर्णतः फेल साबित हुई है.

BJP state president Deepak Prakash
दीपक प्रकाश

रांचीः प्रदेश की हेमंत सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने की कोशिश कर रही, ये कहना है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह रांची के सांसद दीपक प्रकाश का. उन्होंने हेमंत सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह सरकार इस आपदा में पूर्णतः फेल साबित हुई है. केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ने के बजाए मरीजों की जान बचाने में सरकार को ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत पर सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी से गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने किया पलटवार

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में लोग व्यवस्था के अभाव में तड़प रहे हैं, दवा, ऑक्सीजन, वैक्सीन के रहते हुए लोग बेहाल दिख रहे हैं. मरीज तड़प रहे हैं और अस्पतालों में बेड के लिए बोली लगाई जा रही है. एक ओर वेंटिलेटर के अभाव में मरीज की मौत हो रही है, दूसरी ओर सरकार की लापरवाही के कारण पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर को इंस्टॉल तक नहीं किया जाना दुःखद है. पीएम केयर से मिले पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद अब तक नहीं हो पाना भी दुःखद है.

'वैक्सीन रहते केंद्र पर दोषारोपण अनुचित'
दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर वैक्सीनेशन अभियान में पिछड़ने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वैक्सीनेशन टारगेट को पूरा करने में यह सरकार अक्षम साबित हुई है. सरकार के पास अभी-भी 6 लाख 46 हजार, 644 वैक्सीन उपलब्ध है. अभी लगभग 32 लाख लोगों ने वैक्सीन लिया है. इस बीच 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू कर दिया गया है. सरकार वैक्सीन नहीं होने का झूठा आरोप लगा कर अपनी विफलता का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने में लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 18+ वालों को 1 मई से कोरोना का टीका लगने पर संशय, कंपनियों ने खड़े किए हाथ

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बड़े बोल बोलकर अपनी नाकामी को छुपा नहीं सकते. राज्य की स्वास्थ्य के हालात पर उनके ही दल के मंत्री और कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय मे बड़ा बोल नहीं बल्कि बड़ा काम करना है. भारतीय जनता पार्टी भी इस मुश्किल समय में कदम से कदम मिलाकर और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रही है.

रांचीः प्रदेश की हेमंत सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने की कोशिश कर रही, ये कहना है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह रांची के सांसद दीपक प्रकाश का. उन्होंने हेमंत सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह सरकार इस आपदा में पूर्णतः फेल साबित हुई है. केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ने के बजाए मरीजों की जान बचाने में सरकार को ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत पर सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी से गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने किया पलटवार

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में लोग व्यवस्था के अभाव में तड़प रहे हैं, दवा, ऑक्सीजन, वैक्सीन के रहते हुए लोग बेहाल दिख रहे हैं. मरीज तड़प रहे हैं और अस्पतालों में बेड के लिए बोली लगाई जा रही है. एक ओर वेंटिलेटर के अभाव में मरीज की मौत हो रही है, दूसरी ओर सरकार की लापरवाही के कारण पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर को इंस्टॉल तक नहीं किया जाना दुःखद है. पीएम केयर से मिले पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद अब तक नहीं हो पाना भी दुःखद है.

'वैक्सीन रहते केंद्र पर दोषारोपण अनुचित'
दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर वैक्सीनेशन अभियान में पिछड़ने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वैक्सीनेशन टारगेट को पूरा करने में यह सरकार अक्षम साबित हुई है. सरकार के पास अभी-भी 6 लाख 46 हजार, 644 वैक्सीन उपलब्ध है. अभी लगभग 32 लाख लोगों ने वैक्सीन लिया है. इस बीच 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू कर दिया गया है. सरकार वैक्सीन नहीं होने का झूठा आरोप लगा कर अपनी विफलता का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने में लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 18+ वालों को 1 मई से कोरोना का टीका लगने पर संशय, कंपनियों ने खड़े किए हाथ

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बड़े बोल बोलकर अपनी नाकामी को छुपा नहीं सकते. राज्य की स्वास्थ्य के हालात पर उनके ही दल के मंत्री और कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय मे बड़ा बोल नहीं बल्कि बड़ा काम करना है. भारतीय जनता पार्टी भी इस मुश्किल समय में कदम से कदम मिलाकर और सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.