रांची: राजधानी के बेड़ो प्रखंड स्थित महादानी मैदान में एकल विद्यालय परिवार संघ की ओर से मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया गया. इस दौरान बच्चों ने अपने माता-पिता के चरण धोए ओर उनकी पूजा की.
ये भी पढ़ें-रेड टॉप में काफी हॉट लग रही हैं साक्षी धोनी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
संस्कृति के संरक्षण पर जोर
कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में देश की सभ्यता और संस्कृति पर पश्चिमी संस्कृति का प्रभाव बढ़ रहा है. ऐसे में अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है, इसलिए शिक्षण संस्थान और सामाजिक स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए.
माता-पिता के आदेशों का पालन जरूरी
वहीं, संघ के सचिव मुकेश कुमार राय ने कहा कि माता-पिता अपनी संतान के लिए जितनी कष्ट सहन करते हैं, इसकी कीमत नहीं चुकाई जा सकती है, इसलिए बच्चों को अपने माता-पिता के आदेशों का पालन करना चाहिए और उन्हें खुश रखना चाहिए, तब जाकर उसके जीवन में उन्नति होगी. चरित्र मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति है. वहीं, भीखा उरांव ने वैलेंटाइन डे मनाने के असर से बच्चों को अवगत कराया और कहा कि वह 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे की जगह मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाएं.