रांचीः वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में लॉकडाउन लागू किया गया था और जिसके तहत तमाम धार्मिक स्थलों को बंद करने का दिशा निर्देश भी दिया गया था लेकिन वही झारखंड में अनलॉक 5.0 में तमाम धार्मिक स्थल मंदिर मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारा चर्च आदि को खोलने का 8 अक्टूबर से यानी आज से दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.
राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित अंडा मस्जिद का दरवाजा आम लोगों के लिए खुल गया है. लोग मस्जिद में प्रवेश कर सबसे पहले साबुन से हाथ धोकर वजू कर रहे हैं उसके बाद नमाज अता कर अल्लाहताला से दुआ मांग रहे हैं.
आज से लोग लोग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे हैं. मस्जिद के सेक्रेटरी इश्तियाक अहमद उर्फ टुन्नू ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरीके से मस्जिद में ख्याल रखा जा रहा है.
मस्जिद को सबसे पहले तीन बार धोया गया इसके अलावा सैनिटाइजेशन का पूरी तरह ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की जो गाइडलाइन है 50 लोग मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ सकते हैं उसका पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः बिहार-झारखंड के 512 छात्रों से ठगी, बोकारो स्टील में काम लगाने के नाम पर ठगे 7.32 लाख रुपये
किसी भी प्रकार से महामारी का संक्रमण न फैले इसको लेकर पूरी के तरीके से सरकार का आदेश का पालन किया जाएगा. वहीं मस्जिद के इमाम सालिम ने कहा कि कि देश भर में यह महामारी फैली हुई है. इसके कारण तमाम मंदिर मस्जिद को बंद कर दिया गया था.
सरकार ने आज जो फैसला दिया है उससे पूरी तरह कैसे हम लोग खुश हैं. मस्जिद में आकर लोग नमाज पढ़ रहे हैं लगभग 6 से 7 महीना पूरी तरीके से मस्जिद के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद थे, लेकिन पांच वक्त नमाज मस्जिद में आकर पढ़ सकते हैं ऊपर वाले से दुआ करेंगे कि जल्द से जल्द हमारे देश और दुनिया से कोरोना समाप्त हो जाए.