रांची: जिला के नगड़ी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में पंचमुखी समिति 29 मार्च से निःशुल्क मोदी आहार केंद्र चलाया जा रहा है. इस केंद्र में हर दिन 400-500 जरूरतमंदों के बीच दोपहर का भोजन वितरण किया जाता है. सुबह से ही समिति के सक्रिय सदस्य केंद्र में पहुंचकर सुबह से ही खाना बनाने की तैयारी में जुट जाते हैं. इसके साथ हर दिन अलग-अलग भोजन बनाया जाता है.
समिति की सहयोग से चलने वाले इस केंद्र में नगड़ी, नारो, देवरी, केसारो, तुसमू सहित क्षेत्र के कई गांवों के गरीब, असहाय और जरूरतमंद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतार में लगकर भोजन लेते हैं.
ये भी देखें- लॉकडाउन में रचा रहे थे शादी, दूल्हा-दुल्हन समेत 50 पर केस दर्ज
इस मोदी आहार केंद्र में भाजपा के ओबीसी, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शशिभूषण भगत बताते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से इस कोरोना महामारी के दौर में अपने आसपास में कोई भी भूखा ना रहे इसी मूल मंत्र को लेकर गरीब असहाय और जरूरतमंद को भोजन मुहैया करा रहे है. जबतक लॉक डाउन रहेगा भोजन कराते रहेगे.