रांचीः जिले में कोरोना की टेस्टिंग को ज्यादा सुलभ और सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में टेस्टिंग सेंटर कार्यरत है. जिला प्रशासन अब अनुरोध के आधार पर भी मोबाइल टेस्टिंग वैन की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था बहाल कर रही है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: गोमो स्टेशन पर यात्रियों का हुआ कोविड-19 टेस्ट, सभी ठीक
50 से ज्यादा लोगों के समूह को मिलेगी सुविधा
50 या उससे अधिक की संख्या में लोग कोविड-19 की टेस्टिंग कराना चाहते हैं. उनके मोहल्ले या कॉलोनी में भी टेस्टिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी. मोबाइल टेस्टिंग वैन ऐसे मोहल्ले में जाकर लोगों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट करेगी.
व्हाट्सएप नंबर पर करें एसएमएस
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों को व्हाट्सएप नंबर 980159 2277 पर अपना पता और पूरा डिटेल मैसेज करना होगा, जिसके बाद मोबाइल टेस्टिंग वैन उस पते पर पहुंचेगी और जांच करेगी.
संक्रमण की चेन तोड़ने में सहयोग की अपील
रांची जिले में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की दर घट रही है. जिला प्रशासन ने रांचीवासियों से यह अपील की है कि संक्रमण की चेन को तोड़ने में सहयोग करें. रांची जिले को कोरोना मुक्त बनाने में बहुमूल्य योगदान दें. लोग जरूरत के अनुसार अपने और अपने आस-पड़ोस के लोगों की कोरोना टेस्टिंग जरूर कराएं.