ETV Bharat / state

रांचीः सब्जी खरीद रही महिला से मोबाइल छीना, ओएलएक्स पर चोरी की स्कूटी बेचने वाले धराए - बाइक सवार लुटेरों ने महिला का मोबाइल छीना

राजधानी रांची में इन दिनों मोबाइल झपटमारों का आतंक है. सरेराह उचक्के मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं. बहू बाजार में एक महिला से मोबाइल छीन लिया गया. वहीं पुलिस ने ओएलएक्स पर चोरी की स्कूटी बेचने के आरोप में 2 लोगों को पकड़ा है.

मोबाइल चोरी
मोबाइल चोरी
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 12:36 AM IST

रांचीः राजधानी के लोअर बाजार इलाके के बहू बाजार में एक अजीबोगरीब ढंग से झपटमारी का मामला सामने आया है. महिला अपने पति को फोन कर यह बता रही थी कि जल्दी आ जाइए, बाजार में मोबाइल चोरी हो जाते हैं, यह बोलकर जैसे बैग में रखने वाली थी कि दो झपटमार करीब आए और मोबाइल झपटकर फरार हो गए.

घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार चुटिया निवासी ममता देवी बहू बाजार सब्जी खरीदने पहुंची थी. सब्जी की खरीदारी पूरी करने के बाद महिला ने अपने पति को फोन कर रही थी इसी बीच मोबाइल छीन लिया गया. घटना के बाद महिला शोर मचाती रही, लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता अपराधी सिरमटोली चौक की ओर भाग चुके थे.

50 मीटर पर थी पीसीआर

घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर पीसीआर वैन खड़ी थी. अपराधी ट्रैफिक पुलिस होकर भागे लेकिन कोई भी पुलिस वाले अपराधियों को रोक नहीं पाए.

अपराधी सिरमटोली की ओर तेजी से फरार हो गए. घटना के बाद महिला के पति जब मौके पर पहुंचे, तब लोअर बाजार थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ओएलएक्स पर बेची चोरी की स्कूटी

वहीं रांची के सदर थाने की पुलिस ने ओएलएक्स पर चोरी की स्कूटी बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में मो. सलाम और विकास कुमार शामिल है.

मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूटी खरीदने वाला संतोष कुमार पंडित ने विक्रेता मो. असलम से गाड़ी के कागजात मांगे. इस पर असलम कागजात देने में टालमटोल करने लगा. इसके बाद संतोष ने छानबीन की, तो पता चला कि स्कूटी में लगा नंबर इंजन एवं चेचिस नंबर से मेल नहीं खाता है.

धोखाधड़ी का संदेह होने पर सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि ओएलएक्स पर बेची गयी गाड़ी का वास्तविक नम्बर जेएच 01 डीबी 2286 है जो दिसंबर 2018 में नामकुम से चोरी की गई थी.

इस संबंध में नामकुम में मामला दर्ज है. चोरी की स्कूटी में मो. असलम द्वारा गलत नंबर प्लेट लगाकर ओएलएक्स के माध्यम से बेचा गया. उक्त स्कूटी विकास कुमार राम ने चोरी की थी. इस संबंध में सदर थाना में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

रांचीः राजधानी के लोअर बाजार इलाके के बहू बाजार में एक अजीबोगरीब ढंग से झपटमारी का मामला सामने आया है. महिला अपने पति को फोन कर यह बता रही थी कि जल्दी आ जाइए, बाजार में मोबाइल चोरी हो जाते हैं, यह बोलकर जैसे बैग में रखने वाली थी कि दो झपटमार करीब आए और मोबाइल झपटकर फरार हो गए.

घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार चुटिया निवासी ममता देवी बहू बाजार सब्जी खरीदने पहुंची थी. सब्जी की खरीदारी पूरी करने के बाद महिला ने अपने पति को फोन कर रही थी इसी बीच मोबाइल छीन लिया गया. घटना के बाद महिला शोर मचाती रही, लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता अपराधी सिरमटोली चौक की ओर भाग चुके थे.

50 मीटर पर थी पीसीआर

घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर पीसीआर वैन खड़ी थी. अपराधी ट्रैफिक पुलिस होकर भागे लेकिन कोई भी पुलिस वाले अपराधियों को रोक नहीं पाए.

अपराधी सिरमटोली की ओर तेजी से फरार हो गए. घटना के बाद महिला के पति जब मौके पर पहुंचे, तब लोअर बाजार थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ओएलएक्स पर बेची चोरी की स्कूटी

वहीं रांची के सदर थाने की पुलिस ने ओएलएक्स पर चोरी की स्कूटी बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में मो. सलाम और विकास कुमार शामिल है.

मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूटी खरीदने वाला संतोष कुमार पंडित ने विक्रेता मो. असलम से गाड़ी के कागजात मांगे. इस पर असलम कागजात देने में टालमटोल करने लगा. इसके बाद संतोष ने छानबीन की, तो पता चला कि स्कूटी में लगा नंबर इंजन एवं चेचिस नंबर से मेल नहीं खाता है.

धोखाधड़ी का संदेह होने पर सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि ओएलएक्स पर बेची गयी गाड़ी का वास्तविक नम्बर जेएच 01 डीबी 2286 है जो दिसंबर 2018 में नामकुम से चोरी की गई थी.

इस संबंध में नामकुम में मामला दर्ज है. चोरी की स्कूटी में मो. असलम द्वारा गलत नंबर प्लेट लगाकर ओएलएक्स के माध्यम से बेचा गया. उक्त स्कूटी विकास कुमार राम ने चोरी की थी. इस संबंध में सदर थाना में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.