रांचीः भाजपा के कांके विधायक समरीलाल ने बुधवार को हेमंत सरकार पर जोरदार हमला बोला. विधायक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों को रोजगार मुहैया न करा पाने के लिए सरकार को घेरा. समरीलाल ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण फिर पलायन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने में यह सरकार फेल हो गई है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को हाई कोर्ट से राहत, किसी भी प्रकार की पीड़क कार्रवाई ना करने का आदेश
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पूर्व की रघुवर दास की सरकार के 5 साल के शासन काल में कई उद्योग धंधे प्रदेश में लगाए गए, जिसकी वजह से लोगों को रोजगार मिला और पलायन पर भी रोक लगी थी. लेकिन जैसे ही सरकार बदली वैसे ही स्थिति खराब हो गई. उन्होंने कहा कि 5 साल के बीजेपी के शासनकाल से पहले जिस तरह से रोजगार नहीं मिलने की वजह से युवा भटक रहे थे और हथियार उठा रहे थे. वैसी ही परिस्थिति हेमंत सोरेन की सरकार में देखने को मिल रही है. यही वजह है कि लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो गया है.