रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2017 में पंचायत सचिव और निम्न वर्गीय लिपिक और आशु लिपिक पद के लिए भर्ती को लेकर आवेदन दी गई थी. लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया को अब तक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है. इसे लेकर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है. ट्वीट के माध्यम से भी जल्द से जल्द मेघा सूची प्रकाशित करने की मांग भी की गई है.
इसे भी पढ़ें-अनुदान पर चलने वाले स्कूल-कॉलेज पर संकट, JAC ने 25 अगस्त का दिया आखिरी मौका
पंचायत सचिव अभ्यर्थी कर रहे आंदोलन
इसे लेकर पंचायत सचिव अभ्यर्थियों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है. मामले को लेकर संबंधित विभाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री को भी अवगत कई बार कराया जा चुका है. लेकिन अब तक उनकी मांगों की और किसी ने भी गौर नहीं किया है. इसी कड़ी में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पत्र लिखकर और ट्वीट के जरिए भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मामले पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने की अपील की है.
पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की मांग
गौरतलब है कि इससे पहले विधायक बंधु तिर्की के साथ-साथ पक्ष विपक्ष के कई विधायकों ने भी पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संज्ञान में दिया है. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुआ है.