रांची: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी दिल्ली दौरे पर हैं. वहां उन्होंने कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है. इरफान ने दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर अपने निलंबन को खत्म करने की मांग की है. आपको बता दें कि हावड़ा कैश कांड मामला समाने आने के बाद से झारखंड के तीनों कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया गया था. इरफान अंसारी अपने निलंबन वापसी की मांग को लेकर दिल्ली दौरे पर गए हैं.
दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं से विधायक इरफान ने की मुलाकातः जानकारी के अनुसार जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी दिल्ली दरबार में अपनी गुहार लगाने पहुंचे हुए हैं. उन्होंने दिल्ली में कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है. हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि उनकी मुलाकात कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से हुई है या नहीं, लेकिन यह बात जरूर कही जा रही है कि उन्होंने झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात की है. साथ ही राष्ट्रीय महासचिव और राहुल गांधी के करीबी बड़े नेताओं से भी उनकी मुलाकात हुई है.
इरफान ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से निलंबन मुक्त करने का अनुरोध कियाः जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं को विश्वास दिलाया कि जो पैसा उनके पास से मिला था उसे वह गाड़ी खरीदने के लिए लेकर गए थे. इरफान अंसारी की मुलाकात को लेकर दिल्ली के सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसमें इरफान ने कहा है कि उनपर जो आरोप लगाए गए हैं वो निराधार हैं. बीजेपी की ओर से मामले में अफवाह फैलाई गई थी और यह कहा जा रहा था कि सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने उन्हें पेशगी के तौर पर यह पैसे दिए थे. यह सभी बातें झूठी हैं और अब सच सबके सामने आ चुका है. इसलिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया है कि उनका निलंबन रद्द कर दिया जाए.
क्या है निलंबन का मामलाः दरअसल, 30 जुलाई 2022 को कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कश्यप और नमक बिक्सल कोगाडी की गाड़ी से हावड़ा पुलिस ने भारी मात्रा में कैश बरामद किया था. उस समय यह जानकारी निकल कर सामने आई थी कि तीनों विधायक पूर्वी मिदनापुर जा रहे थे. इनकी गाड़ी को पंचाव थाना क्षेत्र में रोकी गई थी और जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ था.
गाड़ी से 49 लाख कैश हुआ था बरामदः पहले यह कहा गया कि कैश इतना ज्यादा है कि गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है, लेकिन बाद में कुल 49 लाख कैश की बात सामने आई. कैश के बारे में यह बात कही गई थी कि तीनों विधायक पश्चिम बंगाल से गाड़ी खरीदने जा रहे थे और इसलिए गाड़ी में कैश रखे हुए थे. हालांकि पश्चिम बंगाल पुलिस ने तीनों विधायकों को हिरासत में ले लिया था और उसके बाद कांग्रेस पार्टी ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया था. बहरहाल इरफान अंसारी दिल्ली दरबार में अपनी फरियाद लगा रहे हैं. अब देखना यह है कि उनका निलंबन वापस होता है या नहीं.