ETV Bharat / state

उर्दू के प्राथमिक स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश का दिन न बदलने की मांग, विधायक बंधु तिर्की ने लिखा सीएम को पत्र - विधायक बंधु तिर्की ने लिखा सीएम को पत्र

पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान विधायक बंधु तिर्की ने सोमवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रारम्भिक उर्दू स्कूलों में पूर्व की तरह शुक्रवार को ही साप्ताहिक छुट्टी दिए जाने की मांग की है. तिर्की ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी अवकाश तालिका में उर्दू के प्रारंभिक विद्यालयों में शुक्रवार को रहने वाली साप्ताहिक छुट्टी को रविवार को कर दिया गया है, जो ठीक नहीं है.

MLA Bandhu Tirkey wrote letter to CM on weekly off issue in urdu school
विधायक बंधु तिर्की ने लिखा सीएम को पत्र
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:19 PM IST

रांचीः पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान विधायक बंधु तिर्की ने सोमवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रारम्भिक उर्दू स्कूलों में पूर्व की तरह शुक्रवार को ही साप्ताहिक छुट्टी दिए जाने की मांग की है. तिर्की ने पत्र में कहा कि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी अवकाश तालिका में उर्दू के प्रारंभिक विद्यालयों में शुक्रवार को रहने वाली साप्ताहिक छुट्टी को समाप्त कर इसे रविवार के दिन कर दिया गया है, विधायक ने कहा कि यह बिल्कुल अनुचित और संविधान में दिए गए धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है.

तिर्की ने कहा कि ब्रिटिशकाल से ही सरकार की ओर से पूरे देश में संचालित हिंदी और उर्दू स्कूलों के लिए साप्ताहिक छुट्टी अलग-अलग दिन निर्धारित की गई थी. इसके अनुसार उर्दू स्कूल के लिए शुक्रवार और हिंदी स्कूलों के लिए छुट्टी रविवार को तय की गई थी. देश की आजादी के बाद संयुक्त बिहार में और पुराने राज्य से झारखंड के अलग होने के बाद भी यह व्यवस्था जारी रही. इससे शुक्रवार को होने वाली विशेष जुमा की नमाज में शिक्षक और छात्र भी ले सकते थे. इसके बदले रविवार को उर्दू स्कूल संचालित रहते थे. लेकिन इसकी अनदेखी कर दी गई.


ये भी पढ़ें-देश के सबसे अक्षम मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन: रघुवर दास
तिर्की ने कहा कि वहीं अन्य त्योहारों में भी छुट्टी देने में भी उपेक्षा की गई है, जो समानता के अधिकार का भी उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि उर्दू स्कूलों में सुधार करना ही था तो शिक्षक संगठनों और समाजिक संगठनों से पहले वार्ता की जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा न कर एकाएक निर्णय लेना न्यायसंगत नहीं है. इस निर्णय से अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है. इसलिए इस आदेश को निरस्त करते हुए पूर्व की तरह ही विद्यालयों में छुट्टी की व्यवस्था रहने दी जाय.

रांचीः पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान विधायक बंधु तिर्की ने सोमवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रारम्भिक उर्दू स्कूलों में पूर्व की तरह शुक्रवार को ही साप्ताहिक छुट्टी दिए जाने की मांग की है. तिर्की ने पत्र में कहा कि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी अवकाश तालिका में उर्दू के प्रारंभिक विद्यालयों में शुक्रवार को रहने वाली साप्ताहिक छुट्टी को समाप्त कर इसे रविवार के दिन कर दिया गया है, विधायक ने कहा कि यह बिल्कुल अनुचित और संविधान में दिए गए धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है.

तिर्की ने कहा कि ब्रिटिशकाल से ही सरकार की ओर से पूरे देश में संचालित हिंदी और उर्दू स्कूलों के लिए साप्ताहिक छुट्टी अलग-अलग दिन निर्धारित की गई थी. इसके अनुसार उर्दू स्कूल के लिए शुक्रवार और हिंदी स्कूलों के लिए छुट्टी रविवार को तय की गई थी. देश की आजादी के बाद संयुक्त बिहार में और पुराने राज्य से झारखंड के अलग होने के बाद भी यह व्यवस्था जारी रही. इससे शुक्रवार को होने वाली विशेष जुमा की नमाज में शिक्षक और छात्र भी ले सकते थे. इसके बदले रविवार को उर्दू स्कूल संचालित रहते थे. लेकिन इसकी अनदेखी कर दी गई.


ये भी पढ़ें-देश के सबसे अक्षम मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन: रघुवर दास
तिर्की ने कहा कि वहीं अन्य त्योहारों में भी छुट्टी देने में भी उपेक्षा की गई है, जो समानता के अधिकार का भी उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि उर्दू स्कूलों में सुधार करना ही था तो शिक्षक संगठनों और समाजिक संगठनों से पहले वार्ता की जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा न कर एकाएक निर्णय लेना न्यायसंगत नहीं है. इस निर्णय से अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है. इसलिए इस आदेश को निरस्त करते हुए पूर्व की तरह ही विद्यालयों में छुट्टी की व्यवस्था रहने दी जाय.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.