ETV Bharat / state

विधायक बंधु तिर्की ने सब्जी उत्पादक किसानों की समस्या उठायी, प्रशासन ने उठाया ये कदम

कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी 21 दिन का लॉकडाउन है. ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या किसानों को उठाना पड़ रहा है. ऐसे में मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सब्जी उत्पादित किसानों की समस्याओं को उठाया कदम है. जिसे देखते हुए जिला प्रसाशन ने कई कदम उठाए है.

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Apr 7, 2020, 4:52 PM IST

farmers producing vegetables in ranchi
किसानों की समस्या उठायी

रांचीः कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी 21 दिन का लॉकडाउन है. ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या किसानों को उठाना पड़ रहा है, क्योंकि उनके द्वारा उपजायी सब्जियां खेतों में ही बर्बाद हो रही हैं. रांची जिले के आसपास के ग्रामीण इलाकों में किसानों की आर्थिक स्थिति भी खराब होती जा रही है. क्योंकि उनकी फसल नष्ट हो रही है. खेत से फसल काटने के बाद उसे बाजार तक पहुंचाने की सबसे बड़ी समस्या है. इस समस्या को लगातार मांडर विधायक बंधु तिर्की द्वारा उठाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

जिसके बाद रांची जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान सभी मुख्य सब्जी बाजार को पहले की तरह निर्धारित दिन में बाजार लगाए जाने का निर्णय लिया है, ताकि किसानों से खुदरा सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मुहैया हो सके. जिससे किसानों की बर्बाद हो रही सब्जी को बाजार मिल सके. इसके तहत प्रमुख हाट बाजारों में पहले की तरह सब्जी बाजार लगेगा, लेकिन उस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने शहर के सभी वार्डों में सब्जी उपलब्ध कराने की तैयारी की है, ताकि किसानों की उत्पादित सब्जियों की बिक्री के लिए भी बाजार मिल सके. जिसके तहत सभी वार्ड में सब्जी वैन लगेगी. जो निर्धारित समय पर चिन्हित जगहों पर खड़ी रहेगी और लोग वहां जाकर सब्जी की खरीदारी कर सकेंगे. जो शहर में आसमान छूती सब्जियों की कीमत को कम करने में भी कारगर साबित होगा.

ये भी पढ़ें- हिंदपीढ़ी में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्त, इलाके को 72 घंटे के लिए किया गया सील

किसानों की समस्या के समाधान के लिए लगातार जनप्रतिनिधि सरकार तक अपनी बात भी पहुंचा रहे है. जिस पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है. मांडर विधायक बंधु तिर्की ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को पत्र लिखा था और किसानों के उत्पादित सब्जियों के लिए बाजार की व्यवस्था की मांग की थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने पहल की है।हालांकि विधायक बंधु तिर्की ने कहा है किसान डरे हुए हैं कि वह खेतों से अपनी फसल कांटे या नहीं. क्योंकि बिक्री के लिए बाजार नहीं है। ऐसे में उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि किसानों की समस्या को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने त्वरित कार्रवाई करें.

रांचीः कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी 21 दिन का लॉकडाउन है. ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या किसानों को उठाना पड़ रहा है, क्योंकि उनके द्वारा उपजायी सब्जियां खेतों में ही बर्बाद हो रही हैं. रांची जिले के आसपास के ग्रामीण इलाकों में किसानों की आर्थिक स्थिति भी खराब होती जा रही है. क्योंकि उनकी फसल नष्ट हो रही है. खेत से फसल काटने के बाद उसे बाजार तक पहुंचाने की सबसे बड़ी समस्या है. इस समस्या को लगातार मांडर विधायक बंधु तिर्की द्वारा उठाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

जिसके बाद रांची जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान सभी मुख्य सब्जी बाजार को पहले की तरह निर्धारित दिन में बाजार लगाए जाने का निर्णय लिया है, ताकि किसानों से खुदरा सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मुहैया हो सके. जिससे किसानों की बर्बाद हो रही सब्जी को बाजार मिल सके. इसके तहत प्रमुख हाट बाजारों में पहले की तरह सब्जी बाजार लगेगा, लेकिन उस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने शहर के सभी वार्डों में सब्जी उपलब्ध कराने की तैयारी की है, ताकि किसानों की उत्पादित सब्जियों की बिक्री के लिए भी बाजार मिल सके. जिसके तहत सभी वार्ड में सब्जी वैन लगेगी. जो निर्धारित समय पर चिन्हित जगहों पर खड़ी रहेगी और लोग वहां जाकर सब्जी की खरीदारी कर सकेंगे. जो शहर में आसमान छूती सब्जियों की कीमत को कम करने में भी कारगर साबित होगा.

ये भी पढ़ें- हिंदपीढ़ी में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्त, इलाके को 72 घंटे के लिए किया गया सील

किसानों की समस्या के समाधान के लिए लगातार जनप्रतिनिधि सरकार तक अपनी बात भी पहुंचा रहे है. जिस पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है. मांडर विधायक बंधु तिर्की ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को पत्र लिखा था और किसानों के उत्पादित सब्जियों के लिए बाजार की व्यवस्था की मांग की थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने पहल की है।हालांकि विधायक बंधु तिर्की ने कहा है किसान डरे हुए हैं कि वह खेतों से अपनी फसल कांटे या नहीं. क्योंकि बिक्री के लिए बाजार नहीं है। ऐसे में उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि किसानों की समस्या को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने त्वरित कार्रवाई करें.

Last Updated : Apr 7, 2020, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.