रांची: मांडर विधानसभा के बेड़ो प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को विधायक बंधु तिर्की ने फीता काटकर विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए सभी विभाग के लिए अलग-अलग 14 प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए गए हैं.
विधायक फंड से प्रवासी मजदूरों को लाभ
बंधु तिर्की ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को विधायक फंड से 1000 रुपये खाता में डाला जाएगा. मुख्यालय स्थित विवाह मंडप भवन को सभी सुविधा युक्त बनाया जाएगा. इसी के साथ प्रखंड स्थित सभी विभागों की पूर्व कमेटी भंग कर पुर्ण गठन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-घाटशिला में SDO ने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश
सिंचाई के लिए बड़ा बांध का निर्माण
विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि सिंचाई के लिए बड़ा बांध का निर्माण किया जायगा. उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के लिए राशन कार्ड, वृद्धों के लिए वृद्धा पेंशन, विधवाओं के लिए विधवा पेंशन बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के एसएससी डाटा में छूटे हुए गरीबों का नाम जोड़ा जाएगा.
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर नवल किशोर सिंह, मजकुर सिद्दीकी, सुनिल कच्छप, मोद्दसिर हक, बिरसा उरांव, प्रो. करमा उरांव, शंभु बैठा, मनकु कुजूर, मीर मुस्लिम, बिरेन्द्र उरांव, हबीब अंसारी और परवेज आलम सहित सभी विभाग के विधायक प्रतिनिधि व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे.