रांचीः राजधानी के मोरहाबादी मैदान में जेटेट पास और पंचायत सचिव पद के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद मोरहाबादी मैदान पहुंची, जहां उन्होंने तमाम आंदोलनकारी विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि वह मामले में सीएम से बात करेंगी.
जेटेट सफल अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
जेटेट सफल अभ्यर्थी जहां नियुक्ति नियमावली के तहत शिक्षक बहाली में नियुक्ति की मांग पर आंदोलनरत हैं. वहीं पंचायत सचिव अभ्यर्थी जेएसएससी से मेधा अंतिम सूची जारी करने की मांग पर डटे हुए हैं. लगातार आमरण अनशन और आंदोलन की वजह से कई अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ चुकी है. इसी के साथ पक्ष और विपक्ष के विधायक भी उनसे मुलाकात करने लगातार आ रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक इनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. इसी से इन अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 12 नवनियुक्त सिविल जज की पोस्टिंग, रजिस्ट्रार जनरल ने की जारी की अधिसूचना
विधायक ने दिया आश्वसन
सोमवार को मोरहाबादी पहुंचकर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने इन अभ्यर्थियों से मुलाकात की. इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने जेटेट सफल अभ्यर्थी और पंचायत सचिव पद के अभ्यर्थियों की मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए मुलाकात की. इस दौरान कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री तक इनकी बात पहुंचाई जाएगी.