ETV Bharat / state

रांचीः सदर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी, दो लोगों पर मामला दर्ज - Misconduct with female doctor

रांची में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार जारी है. कई मरीजों को बेड भी नहीं मिल रहा है. इसी बीच रांची के सदर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी का मामले सामने आया है.

Misconduct with female doctor at Sadar Hospital in Ranchi
सदर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:55 PM IST

रांची: राजधानी में एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले लगतार बढ़ रहे है. वहीं, दूसरी ओर अस्पताल में इलाज के लिए मारामारी है. इलाज के दौरान अगर मरीजों को संतुष्टि नहीं मिल रही है तो वे अब डॉक्टरों से भी झगड़ा करने लगे हैं. रांची में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें सदर अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने मरीज के परिजनों पर थाने में मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड ने बांग्लादेश से रेमडेसिविर आयात करने की केंद्र से मांगी अनुमति, सीएम ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

क्या है पूरा मामला
कोविड संक्रमितों का बेहतर इलाज ना हो पाने और हॉस्पिटल की अव्यवस्था का खामियाजा कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को उठाना पड़ रहा है. डॉक्टरों को अब मरीजों के परिजनों का दुर्व्यवहार झेलना पड़ रहा है. इस संबंध में एक महिला डॉक्टर ने रांची के लोअर बाजार थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है.

महिला डॉक्टर ने अपनी लिखित शिकायत में यह आरोप लगाया है कि वह सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में कार्य कर रही है. रविवार रात दो व्यक्ति जिनके मरीज सदर अस्पताल में भर्ती हैं, उनके पास आए. दोनों ने अपने मरीजों को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करने की मांग की. इस पर महिला डॉक्टर ने कहा कि वेंटिलेटर वाले वार्ड में जगह खाली नहीं है. डॉक्टर की ओर से मना किए जाने पर परिजनों ने वार्ड में हंगामा शुरू कर दिया.

महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता

महिला डॉक्टर का यह भी आरोप है कि दोनों व्यक्ति कोविड वार्ड में भर्ती दूसरे मरीज को वेंटिलेटर से हटाकर अपने मरीज को वेंटिलेटर पर रखने का दबाव डाल रहे थे. मना करने पर परिजनों ने महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी की. महिला डॉक्टर का आरोप है कि उनके साथ परिजनों ने दुर्व्यवहार किया. महिला डॉक्टर का आरोप है कि पूर्व में भी उनके साथ परिजनों ने गलत सलूक किया था. शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

रांची: राजधानी में एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले लगतार बढ़ रहे है. वहीं, दूसरी ओर अस्पताल में इलाज के लिए मारामारी है. इलाज के दौरान अगर मरीजों को संतुष्टि नहीं मिल रही है तो वे अब डॉक्टरों से भी झगड़ा करने लगे हैं. रांची में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें सदर अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने मरीज के परिजनों पर थाने में मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड ने बांग्लादेश से रेमडेसिविर आयात करने की केंद्र से मांगी अनुमति, सीएम ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

क्या है पूरा मामला
कोविड संक्रमितों का बेहतर इलाज ना हो पाने और हॉस्पिटल की अव्यवस्था का खामियाजा कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को उठाना पड़ रहा है. डॉक्टरों को अब मरीजों के परिजनों का दुर्व्यवहार झेलना पड़ रहा है. इस संबंध में एक महिला डॉक्टर ने रांची के लोअर बाजार थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है.

महिला डॉक्टर ने अपनी लिखित शिकायत में यह आरोप लगाया है कि वह सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में कार्य कर रही है. रविवार रात दो व्यक्ति जिनके मरीज सदर अस्पताल में भर्ती हैं, उनके पास आए. दोनों ने अपने मरीजों को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करने की मांग की. इस पर महिला डॉक्टर ने कहा कि वेंटिलेटर वाले वार्ड में जगह खाली नहीं है. डॉक्टर की ओर से मना किए जाने पर परिजनों ने वार्ड में हंगामा शुरू कर दिया.

महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता

महिला डॉक्टर का यह भी आरोप है कि दोनों व्यक्ति कोविड वार्ड में भर्ती दूसरे मरीज को वेंटिलेटर से हटाकर अपने मरीज को वेंटिलेटर पर रखने का दबाव डाल रहे थे. मना करने पर परिजनों ने महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी की. महिला डॉक्टर का आरोप है कि उनके साथ परिजनों ने दुर्व्यवहार किया. महिला डॉक्टर का आरोप है कि पूर्व में भी उनके साथ परिजनों ने गलत सलूक किया था. शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.