ETV Bharat / state

रांची के डेली मार्केट में आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष करेंगे सीएम से बात, पीड़ितों से मुलाकात कर दिया भरोसा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2023, 5:27 PM IST

Minority Commission met people affected by fire. रांची में आग की घटना से प्रभावित लोगों से अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने मुलाकात की. बता दें कि मंगलवार रात रांची के डेली मार्केट में आग की घटना से कई दुकानें राख हो गयी थीं.

Minority Commission Chairman met people affected by fire incident in Ranchi
रांची में आग की घटना से प्रभावित लोगों से मिले अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

रांची: मंगलवार देर रात रांची के डेली मार्केट में आग लगी की घटना में लगभग सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गए. डेली मार्केट में व्यापार करने वाले व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ. कई व्यापारियों ने कहा कि सामान के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण कागजात भी जल गए हैं. जिसमें पैसे लेने के हिसाब लिखे हुए थे.

व्यापारियों के हुए नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से एक टीम का गठन किया गया है. जो घटनास्थल पर जाकर पीड़ितों से मुलाकात की है. टीम की तरफ से यह बताया गया है कि जल्द ही आपदा प्रबंधन विभाग के नियमावली के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.

वहीं शुक्रवार को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हेदायतुल्लाह खान भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की. पीड़ितों से मुलाकात करने के दौरान उन्होंने यह जाना कि किस प्रकार से आग लगी. साथ ही इस बात की जानकारी भी ली कि डेली मार्केट में व्यापार करने वाले गरीब दुकानदारों को कितना नुकसान हुआ है. लोगों की पीड़ा को सुनने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही वे पीड़ितों की समस्या मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे. उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री लोगों की समस्या के समाधान के लिए कोई ना कोई उपाय जरूर ढूंढेंगे.

प्रभावित लोगों ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से गुहार लगाई कि मुआवजे के पैसे जल्द से जल्द दिलाया जाए. जिससे जो व्यापारी सड़क पा आ गए हैं, वे अपनी दुकान फिर से शुरू कर सके. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि डेली मार्केट में आए दिन अगलगी की घटना देखने को मिलती है. इसका क्या कारण है और इस पर कैसे नियंत्रण किया जाए इन सभी मुद्दों को लेकर वह जिले के सभी पदाधिकारी से भी चर्चा करेंगे.

बता दें कि मंगलवार देर रात अचानक आग लगने से डेली मार्केट के सब्जी बाजार में सैकड़ों दुकान जल गए. जिसके बाद डेली मार्केट में दुकान करने वाले व्यापारियों ने सरकार से मुआवजे की मांग की. इसी कड़ी में प्रभावित लोगों ने अल्पसंख्यक आयोग से भी क्षतिपूर्ति दिलाने का आग्रह किया है.

इसे भी पढ़ें- रांची के डेली मार्केट फल मंडी में लगी भीषण आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

इसे भी पढ़ें- आग से तबाह हुआ रांची का डेली मार्केट सब्जी बाजार, बुजुर्ग महिला के 3.50 लाख रुपये भी जले

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बाइक से भरे कंटेनर में लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

रांची: मंगलवार देर रात रांची के डेली मार्केट में आग लगी की घटना में लगभग सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गए. डेली मार्केट में व्यापार करने वाले व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ. कई व्यापारियों ने कहा कि सामान के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण कागजात भी जल गए हैं. जिसमें पैसे लेने के हिसाब लिखे हुए थे.

व्यापारियों के हुए नुकसान को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से एक टीम का गठन किया गया है. जो घटनास्थल पर जाकर पीड़ितों से मुलाकात की है. टीम की तरफ से यह बताया गया है कि जल्द ही आपदा प्रबंधन विभाग के नियमावली के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.

वहीं शुक्रवार को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हेदायतुल्लाह खान भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की. पीड़ितों से मुलाकात करने के दौरान उन्होंने यह जाना कि किस प्रकार से आग लगी. साथ ही इस बात की जानकारी भी ली कि डेली मार्केट में व्यापार करने वाले गरीब दुकानदारों को कितना नुकसान हुआ है. लोगों की पीड़ा को सुनने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही वे पीड़ितों की समस्या मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे. उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री लोगों की समस्या के समाधान के लिए कोई ना कोई उपाय जरूर ढूंढेंगे.

प्रभावित लोगों ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से गुहार लगाई कि मुआवजे के पैसे जल्द से जल्द दिलाया जाए. जिससे जो व्यापारी सड़क पा आ गए हैं, वे अपनी दुकान फिर से शुरू कर सके. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि डेली मार्केट में आए दिन अगलगी की घटना देखने को मिलती है. इसका क्या कारण है और इस पर कैसे नियंत्रण किया जाए इन सभी मुद्दों को लेकर वह जिले के सभी पदाधिकारी से भी चर्चा करेंगे.

बता दें कि मंगलवार देर रात अचानक आग लगने से डेली मार्केट के सब्जी बाजार में सैकड़ों दुकान जल गए. जिसके बाद डेली मार्केट में दुकान करने वाले व्यापारियों ने सरकार से मुआवजे की मांग की. इसी कड़ी में प्रभावित लोगों ने अल्पसंख्यक आयोग से भी क्षतिपूर्ति दिलाने का आग्रह किया है.

इसे भी पढ़ें- रांची के डेली मार्केट फल मंडी में लगी भीषण आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

इसे भी पढ़ें- आग से तबाह हुआ रांची का डेली मार्केट सब्जी बाजार, बुजुर्ग महिला के 3.50 लाख रुपये भी जले

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बाइक से भरे कंटेनर में लगी आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.