रांची: शुक्रवार को श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. जिसके बाद प्रदेश के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए झारखंड सरकार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के अलग-अलग इलाकों में फंसे प्रवासी मजदूरों को झारखंड वापस लाने में समूचित साधनों का प्रबंध नहीं कर रही है. जिस कारण मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें:- दुमकाः गरीबों को कम कीमत पर मुहैया कराए जा रहे मास्क, रेशमा की सराहनीय पहल
श्रम मंत्री ने कहा कि अब तक झारखंड में 60 हजार लोग लौटे हैं और अभी भी बड़ी संख्या में लोग बाहर फंसे हुए हैं. इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई बार केंद्र से गुहार लगाई है लेकिन अभी तक उम्मीद के अनुरूप मदद नहीं मिली है.
वहीं केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज पर उन्होंने कहा कि जब तक प्रवासी मजदूर नहीं लौटे तब तक वैसे पैकेज का क्या लाभ. कोविड-19 की लड़ाई के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए. केंद्र सरकार को झारखंड सरकार से भेदभाव नहीं करना चाहिए.