रांचीः सोमवार को मंत्री बनने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने पहली कैबिनेट के फैसले पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया. इस मौके पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि पिछली सरकार में भूख से मौत हुई थी, लेकिन महागठबंधन की सरकार में कोई भूखा नहीं रहेगा. वहीं आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी का मेनिफेस्टो लगभग एक जैसा है. सभी मिलाकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत काम करेंगे.
कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में मंत्री बनने के बाद रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक, कार्यकारी अध्यक्ष समेत मोर्चा, संगठन के कार्यकर्ता शामिल रहे. रामेश्वर उरांव ने पहली कैबिनेट में लिए गए फैसले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में भूख से मौतें हुई थी, लेकिन इस सरकार में कोई भूखा नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन बने झारखंड के 11वें सीएम, आलमगीर आलम समेत 3 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
वहीं, आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य में कई जनमुद्दे हैं. जिसके निदान के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन के लिए भी सरकार काम करेगी, और1 साल के अंदर वैकेंसी को भरने का प्रयास सरकार की ओर से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही सारे काम नहीं हो सकते हैं, लेकिन 5 सालों तक जनता के लिए पुरजोर तरीके से काम करने का प्रयास सरकार करेगी.