ETV Bharat / state

सुभाष मुंडा हत्याकांड: परिजनों से मिले मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कहा- जल्द पकड़े जाएंगे हत्यारे - सुभाष मुंडा के परिजन से मिले मिथिलेश ठाकुर

सोमवार को मंत्री मिथिलेश ठाकुर मृतक सीपीएम नेता सुभाष मुंडा के परिजन से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही दोषियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी, सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है जिससे इस तरह की घटना ना घटे.

Mithilesh Thakur met Subhash Munda family
Mithilesh Thakur met Subhash Munda family
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 8:22 PM IST

रांची: पिछले दिनों अपराधियों की गोली के शिकार हुए माकपा नेता सुभाष मुंडा के परिजनों से मुलाकात करने सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुभाष मुंडा के नगरी थाना स्थित दलादली गांव पहुंचे मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने परिवार वालों को ढांढस बंधाया. सुभाष मुंडा के पिता लालू मुंडा एवं उनके मां से मुलाकात के दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पूरी घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- दिवंगत सीपीएम नेता सुभाष मुंडा के घर पहुंचे राजेश ठाकुर, दिवंगत नेता को दी श्रद्धाजंलि

इस दौरान सुभाष मुंडा के माता पिता और परिजनों ने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मंत्री से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करवाने का अनुरोध किया. इस मौके पर सुभाष मुंडा के माता-पिता ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया उससे कहीं ना कहीं परिवार के लोग भयभीत हैं. इसलिए दलादली के समीप एक टीओपी खोला जाए.

सुभाष मुंडा के हत्यारे जल्द पकड़े जायेंगे: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सुभाष मुंडा के माता पिता को सांत्वना देते हुए कहा कि हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस पूरे हत्या प्रकरण से पर्दा उठेगा और हत्यारों को कानून सम्मत सजा तो मिलेगी ही साथ ही इस पूरे घटनाक्रम के पीछे के साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जाएगा. उन्होंने सुभाष मुंडा के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर दोषी नहीं बख्से जाएंगे.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री इस घटना को लेकर काफी गंभीर हैं और उन्होंने पुलिस महानिदेशक को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द जो भी आरोपी हैं उन्हें गिरफ्तार करें. सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो. गौरतलब है कि सीपीएम नेता सुभाष मुंडा की अपराधियों ने पिछले दिनों उनके कार्यालय में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद से सियासत तेज हो गई है. राजनेताओं के बयान आने के साथ-साथ मृतक सुभाष मुंडा के घर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं का आना शुरू हो गया है.

रांची: पिछले दिनों अपराधियों की गोली के शिकार हुए माकपा नेता सुभाष मुंडा के परिजनों से मुलाकात करने सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुभाष मुंडा के नगरी थाना स्थित दलादली गांव पहुंचे मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने परिवार वालों को ढांढस बंधाया. सुभाष मुंडा के पिता लालू मुंडा एवं उनके मां से मुलाकात के दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पूरी घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- दिवंगत सीपीएम नेता सुभाष मुंडा के घर पहुंचे राजेश ठाकुर, दिवंगत नेता को दी श्रद्धाजंलि

इस दौरान सुभाष मुंडा के माता पिता और परिजनों ने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मंत्री से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करवाने का अनुरोध किया. इस मौके पर सुभाष मुंडा के माता-पिता ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया उससे कहीं ना कहीं परिवार के लोग भयभीत हैं. इसलिए दलादली के समीप एक टीओपी खोला जाए.

सुभाष मुंडा के हत्यारे जल्द पकड़े जायेंगे: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सुभाष मुंडा के माता पिता को सांत्वना देते हुए कहा कि हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस पूरे हत्या प्रकरण से पर्दा उठेगा और हत्यारों को कानून सम्मत सजा तो मिलेगी ही साथ ही इस पूरे घटनाक्रम के पीछे के साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जाएगा. उन्होंने सुभाष मुंडा के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर दोषी नहीं बख्से जाएंगे.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री इस घटना को लेकर काफी गंभीर हैं और उन्होंने पुलिस महानिदेशक को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द जो भी आरोपी हैं उन्हें गिरफ्तार करें. सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो. गौरतलब है कि सीपीएम नेता सुभाष मुंडा की अपराधियों ने पिछले दिनों उनके कार्यालय में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद से सियासत तेज हो गई है. राजनेताओं के बयान आने के साथ-साथ मृतक सुभाष मुंडा के घर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं का आना शुरू हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.