रांची: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें रिम्स से मेडिका शिफ्ट किया गया है. देर रात स्थिति गंभीर होते ही शिक्षा मंत्री ने बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद शिक्षा मंत्री के परिजन और उनके समर्थकों ने उन्हें गुरुवार को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया है.
सांस लेने में परेशानी
शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर निशित एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि सीवियर कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उन्हें सांस लेने में लगातार समस्या आ रही थी. जब तक उन्हें मशीन पर रखा जा रहा था, तब तक वह बेहतर तरीके से सांस ले रहे थे. लेकिन जैसे ही मशीन से हटाया जा रहा है उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःआरपीएन सिंह ने कांग्रेसी मंत्रियों से ली सरकार की गतिविधियों की जानकारी, विधायकों ने सुनायी अपनी पीड़ा
क्या है डॉक्टर का कहना
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर निशित एक्का ने कहा कि रिम्स में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन शिक्षा मंत्री खुद मेडिका में शिफ्ट करने की इच्छा जाहिर की क्योंकि वो पहले भी अपने हार्ट का इलाज मेडिका अस्पताल में करा चुके हैं.
बेहतर इलाज के लिए मेडिका में शिफ्ट
वहीं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार रिम्स की बदहाली का मार कहीं न कहीं शिक्षा मंत्री को भी भुगतना पड़ रहा था. जिसके बाद उनके समर्थकों और परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिका में शिफ्ट कराया है.